मंत्री पद मिलने के लालच में व्यापारी ने गवांए ₹6 लाख ,मंत्री तो बने नही अब जान मारने की मिल रही है धमकी

Businessman lost ₹ 6 lakh in the greed of getting a ministerial post, did not become a minister, now he is getting death threats

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, काशीपुर। यूपी के मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री बनाने के नाम पर व्यापारी से लाखों रुपये की धोखाघड़ी का मामला  सामने आया। जिसके लिए आरोपियों ने पीड़ित से छह लाख रुपये से अधिक की रकम ले ली और अब जान से मारने की धमकी भी मिल रही है। धोखाधड़ी का अहसास होने के बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। वहीं मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आरोप लगाया कि जिसके बाद आरोपी ने पीड़ित को गाजियाबाद निवासी मनोज कम्बोज, सहारनपुर निवासी नरेश व यूपी निवासी नरेश से मुलाकात कराई। जिसके बाद चारों ने पीड़ित से छह लाख 46 हजार रुपये ले लिए। काफी लंबे समय तक मंत्रिमंडल में पद नहीं मिला तो पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ। जिसके बाद पीड़ित ने आरोपियों से रकम वापस मांगी। आरोप लगाया कि  इस पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया एनबीडब्ल्यू वारंट, महिला सहकर्मी से दुष्कर्म और महिला की 12 साल की बेटी से छेड़छाड़ के मामले में फरार चल रहे है मुकेश बोरा