रामनगर : रिश्तों को किया तार-तार, गर्भवती महिला के साथ उसके सगे मौसा ने छेड़छाड़

खबर शेयर करें -

रामनगर: उत्तराखंड में दुष्कर्म मामलों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी क्रम में आज भवानीगंज में एक मौसा द्वारा अपनी गर्भवती भतीजी से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. वहीं, जब गर्भवती भतीजी ने विरोध किया तो, मौसा ने मारपीट कर पीड़िता को धक्का दे दिया, जिससे बच्ची की मौत हो गई है. बहरहाल पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा के लिए NDRF और ITBP की तैनाती, अमित शाह ने लिया उत्तराखंड के हालात का जायजा

मौसा ने गर्भवती भतीजी से की छेड़छाड़: बताया जा रहा है कि एक गर्भवती महिला से उसके सगे मौसा ने घर मे घुसकर छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया है. पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो उसने पीड़िता को धक्का दे दिया. धक्का लगते ही पीड़िता गिर गई, जिससे प्रसव पीड़ा होने लगी. ऐसे में पीड़िता की घर में ही सामान्य डिलीवरी करवाई गई. डिलीवरी के बाद नवजात बच्चे की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें 👉  नवजात को सड़क पर छोड़ने वाले प्रेमी-प्रेमिका निकले माता-पिता, पुलिस ने की काउंसलिंग

तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने दर्ज किया केस: रामनगर कोतवाली के एसएसआई मनोज नयाल ने बताया कि मौसा द्वारा गर्भवती भतीजी के साथ छेड़छाड़ की गई है. परिजनों द्वारा तहरीर दी गई है. तहरीर में बताया गया कि मौसा ने छेड़छाड़ के साथ-साथ पीड़िता के साथ मारपीट भी की, क्योंकि वो अपने पति को इस संबंध में जानकारी देने जा रही थी. उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है, जल्दी ही आरोपी मौसा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पंचायत चुनाव: नामांकन का आज अंतिम दिन, 66418 पदों के लिए 32239 आवेदन

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें