भ्रष्टाचार पर विजिलेंस का वार ! रजिस्ट्री के नाम पर ₹20000 की रिश्वत लेते हुए तहसीलदार को विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

The vigilance team arrested the Tehsildar red handed while taking a bribe of ₹ 20000 in the name of registry

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,बरनाला। भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत विजिलेंस की टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।

पंजाब के बरनाला में रिश्वतखोरी के मामले में विजीलैंस ने तहसीलदार को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने  रजिस्ट्री के नाम पर 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की है, जिसके बाद विजिलेंस ब्यूरो ने उसे रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी की पहचान सुखचरन सिंह के रूप में हुई है, जोकि बरनाला के तपा मंडी में तैनात था।

यह भी पढ़ें 👉  भागते हुए पुलिस के पास पहुंचा युवक बोला- साहब मेरी पत्नी को बचा लीजिए, दोस्त ने हीं कर दिया उसके साथ खेल, जाने पूरा मामला

इस संबंध में जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त अधिकारी को अमरीक सिंह, निवासी गांव बीहला, जिला बरनाला की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया। प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क कर बताया कि उसके दोस्त हरभजन सिंह, निवासी गांव मौड़ नाभा, जिला बरनाला को 2 कनाल 4 मरले कृषि भूमि की रजिस्ट्री करवानी थी। इसके बदले में तहसीलदार शिकायतकर्ता से 20,000 रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था। प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत की जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की बर्नाला यूनिट ने जाल बिछाकर उक्त तहसीलदार को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 20,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। मौके पर ही रिश्वत में इस्तेमाल किए गए रंगे हुए करेंसी नोट भी आरोपी से बरामद कर लिए गए। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के तहत विजिलेंस ब्यूरो के थाना पटियाला रेंज में मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की आगे की कार्रवाई जारी है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

यह भी पढ़ें 👉  लाल कुआं नगर पंचायत अध्यक्ष पद पिछड़ी महिला के नाम पर आरक्षित होने के बाद कांग्रेस और भाजपा से इन दावेदारों के नाम आए सामने