बारात में कार का सनरूफ खोलकर आतिशबाजी करने के दौरान कार बनी आग का गोला, दूल्हे के भाई ने मुंह पर जॉकेट बांधकर कार में फंसे दो लोगों को बमुश्किल बाहर निकाला

The car turned into a ball of fire when fireworks were burst by opening the sunroof of the car in the wedding procession, the groom's brother tied a jacket over his mouth and barely pulled out two people trapped in the car

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा ,सहारनपुर। यहां बरात की रवानगी के वक्त सनरूफ खोलकर की जा रही आतिशबाजी से गिरी चिंगारी से कार में रखे पटाखों में आग लग गई। इससे आतिशबाजी कर रहा युवक और उसका साथी कार में फंस गए। दूल्हे के भाई जावेद ने अपनी जैकेट चेहरे पर लपेटकर जलती हुई कार में से दोनों युवकों को निकाला। अन्य लोगों की मदद से कार में लगी आग पर काबू पाया। लोग जावेद के साहस की प्रशंसा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड सरकार ने निकाय आरक्षण की अधिसूचना करी जारी, लालकुआं सीट अध्यक्ष पद का आवंटन हुआ ओबीसी महिला

फतेहपुर थाना क्षेत्र के गांव गंडेवड़ा निवासी अकबर के बेटे मुंतसर की बरात देहरादून के लिए रात के वक्त रवाना हो रही थी। इस दौरान गांव निवासी दो युवक कार की सनरूफ खोलकर आतिशबाजी कर रहे थे। अचानक आतिशबाजी की चिंगारी कार के अंदर गिर गई। कार में भारी मात्रा में पटाखे रखे थे, जिन्होंने आग पकड़ ली। इस अग्निकांड में कार बुरी तरह जल गई। इसी दौरान इस घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। तेजी के साथ यह वीडियो वायरल हो रहा है। इसे देखकर लोगों का कहना है कि आतिशबाजी के दौरान सावधानी बरतनी चाहिए। वहीं दोनों घायलों युवकों का उपचार कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  कूड़े के ढेर में लोगों को नजर आई एक ऐसी चीज जिसे देखते ही फटी रह गई आंखें, तुरंत पुलिस को मिला दिया फोन

 

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  फेरों से पहले आ गया प्रेमिका का कॉल.. दूल्हे ने तुरंत कर दिया शादी से इनकार, दुल्हन के सामने खुल गया असली राज

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें