उत्तराखंड : शादी से पहले दुल्हन के घर से लापता होने का मामला आया सामने, परिजनों ने प्रेमी के साथ भागने की जताई आशंका

खबर शेयर करें -

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से बड़ी खबर सामने आई है. घर में चल रही शादी की तैयारियों की बीच युवती (दुल्हन) अचानक से गायब हो गई है. परिजनों ने युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट स्थानीय थाने में दर्ज कराई है. परिजनों ने आशंका जताई है कि युवती अपने प्रेमी के साथ भाग गई.

जानकारी के मुताबिक मामला पथरी थाना क्षेत्र का है. क्षेत्र का एक गांव में 18 फरवरी को बारात आनी है. बारात आने से पहले घर में शादी की तैयारियां चल रही है. सभी लोग शादी की तैयारियों में व्यस्त थे. इसी बीच बीते गुरुवार 13 फरवरी रात को युवती से अचानक घर से लापता हो गई.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : घूस लेते रजिस्ट्रार कानूनगो गिरफ्तार, विजिलेंस ने 35 सौ रुपए की रिश्वत लेते दबोचा

बताया जा रहा है कि परिजनों ने युवती काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया है. आखिर में परेशान होकर परिजन पुलिस के पास पहुंचे और युवती के गायब की रिपोर्ट की. पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

यह भी पढ़ें 👉  इंसाफ !दुष्कर्म के झूठे आरोप में लड़के ने काटी 4 साल की सजा, अब दोषमुक्त पाए जाने पर उतनी ही सजा जेल में काटेगी झूठा आरोप लगाने वाली लड़की

परिजन की तरफ से दी गई तहरीर में एक युवक पर उनकी बेटी को भगाने का शक जताया है. पुलिस चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक ने बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. युवती की तलाश जारी है. युवती के भाग जाने से परिवार सदमे में है. पुलिस ने तलाश तेज कर दी है.

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : यहां युवती ने रेप का प्रयास का कराया मुकदमा दर्ज, मुख्य आरोपी के साथी बीजेपी नेता पर भी लगाया गंभीर आरोप

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें