बंद मकान में नवविवाहिता का शव मिलने से सनसनी, पति पर हत्या का केस दर्ज

खबर शेयर करें -

रुड़की: हरिद्वार जिले के मंगलौर कस्बे में एक बंद मकान के अंदर एक नवविवाहिता का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। पड़ोसियों को मकान से दुर्गंध आने के बाद पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने ताला तोड़कर शव बरामद किया। फिलहाल, पुलिस ने मृतका के पति के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।


 

लव मैरिज के बाद पति-पत्नी रह रहे थे मंगलौर में

 

यह भी पढ़ें 👉  चमोली आपदा: 18 घंटे बाद मलबे से जिंदा निकाला गया शख्स, पत्नी और दो बेटे अभी भी फंसे

जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी समीर उर्फ राजा ने इसी साल जनवरी 2025 में रामपुर की रहने वाली जेबा खानम उर्फ मोना से लव मैरिज की थी। शादी के बाद दोनों मंगलौर के पठानपुरा मोहल्ले में रह रहे थे।

जेबा की बड़ी बहन तरन्नुम ने बताया कि दो दिन पहले जेबा ने फोन पर बताया था कि उसके साथ मारपीट की जा रही है और उसकी हत्या भी की जा सकती है। इसके बाद जेबा से उनका संपर्क टूट गया। सोमवार देर शाम जब तरन्नुम मंगलौर पहुँची तो मकान बंद मिला, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें 👉  छात्र संघ चुनाव: राज्य सरकार ने केंद्रीय विश्वविद्यालय पर टाला दारोमदार, कहा- 'हमारा दायित्व नहीं'

 

शव पर मिले चोट के निशान, पति फरार

 

मौके पर पहुंची पुलिस ने ताला तोड़कर देखा तो अंदर जेबा का शव पड़ा हुआ था। पुलिस को शव के चेहरे और गले पर निशान मिले हैं, जिससे हत्या का शक गहरा गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार पति समीर की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में सीएम धामी ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, ग्राउंड जीरो पर सीएम धामी...

एसपी हरिद्वार देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि शुरुआती जांच में यह हत्या का मामला लग रहा है। तहरीर के आधार पर पति के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह का पता चल पाएगा।

Ad Ad Ad