पौड़ी: खिर्सू के बूंखाल में कालिंका माता मंदिर मेले में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, भव्य प्रस्तुतियों ने बांधा समां

खबर शेयर करें -

पौड़ी: विकास खंड खिर्सू के बूंखाल स्थित कालिंका माता मंदिर परिसर में आयोजित एक दिवसीय बूंखाल मेले में श्रद्धालुओं का आस्था का जनसमुद्र उमड़ आया। इस मेले में क्षेत्र के विभिन्न गाँवों से देवडोलियां पहुंचीं, और सुबह से ही श्रद्धालु माँ के दर्शन-पूजन के लिए जुटने लगे।


🎤 सांस्कृतिक और भक्तिमय समागम

  • मुख्य आकर्षण: प्रसिद्ध लोक गायक पद्मश्री प्रीतम भरतवाण की भक्तिमय प्रस्तुतियों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

  • विमोचन: इस दौरान बूंखाल कालिंका माता की नवरचित स्तृति ‘भगवती तू दैणी होली’ का विमोचन किया गया। भरतवाण के इस भजन की प्रस्तुति पर श्रद्धालु भावुक नजर आए।

  • पूजा-अर्चना: मुख्य पुजारी रमेश गोदियाल ने तड़के सुबह चार बजे माता का शृंगार और पूजा-अर्चना की, जिसके बाद सुबह पाँच बजे से मंदिर को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया गया।

  • शिरकत: पौड़ी, श्रीनगर, कोटद्वार, थलीसैंण, पाबौ सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालुओं ने आकर माता से मन्नतें माँगीं। क्षेत्र के मरोड़ा, नलई, मलुंड, गोदा सहित कई गाँवों से ग्रामीण माँ की डोलियां लेकर पहुँचे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: त्यूणी में LPG गैस रिसाव से दम घुटने से 3 राजमिस्त्री की दर्दनाक मौत, कमरे से आ रही थी तेज गंध

🏛️ शिक्षा मंत्री और आचार्य बालकृष्ण ने की पूजा

प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और पंतजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण ने भी कालिंका माता मंदिर पहुँचकर पूजा-अर्चना की।

  • शिक्षा मंत्री का बयान: डॉ. रावत ने कहा कि बूंखाल मेला सामाजिक एकता और सांस्कृतिक परंपराओं को मजबूत करने वाला अद्वितीय समागम है। उन्होंने सुरक्षा, स्वास्थ्य और अन्य सुविधाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए जिला प्रशासन की सराहना की।

  • मंदिर निर्माण: उन्होंने बताया कि बूंखाल कालिंका माता के नए भव्य व दिव्य मंदिर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  सियासी तूफ़ान के बाद हरक सिंह रावत गुरुद्वारे की शरण में! अपमानजनक टिप्पणी पर झुके सिर , गुरु घर में की सेवा, संगत से मांगी माफ़ी
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड टॉपर: CM धामी ने 240 छात्रों के दल को 'भारत दर्शन' शैक्षिक भ्रमण पर किया रवाना

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें