गढ़वाल: खिर्सू ब्लॉक में दिल दहलाने वाली घटना, घास काट रही 64 वर्षीय महिला को गुलदार ने दिनदहाड़े मार डाला

खबर शेयर करें -

गढ़वाल (टिहरी): खिर्सू ब्लॉक की ग्राम पंचायत कोटी में बृहस्पतिवार को अपराह्न लगभग $3:30$ बजे एक 64 वर्षीय महिला को गुलदार ने दिनदहाड़े मार डाला। महिला अपनी बहू के साथ घर से कुछ ही दूरी पर घास काटने गई थी। घटना के बाद से पूरे गाँव में दहशत और आक्रोश का माहौल है।


🚨 हमले का विवरण

 

  • मृतका: गिन्नी देवी (64 वर्ष) पत्नी सुरेंद्र सिंह, निवासी कोटी गाँव।

  • घटना: गिन्नी देवी अपनी बहू दुर्गी देवी के साथ घर से लगभग 500 मीटर दूर घास काट रही थीं।

  • हमला: झाड़ियों में छिपे गुलदार ने अचानक गिन्नी देवी पर हमला कर दिया और उनकी गर्दन को दबा दिया।

  • परिणाम: बहू दुर्गी देवी के जोर-जोर से चिल्लाने के बावजूद, गुलदार गिन्नी देवी को अपने दाँतों से दबाते हुए झाड़ी की तरफ घसीटकर ले गया। ग्रामीणों के मौके पर पहुंचने तक गिन्नी देवी मृत पड़ी थीं।

यह भी पढ़ें 👉  जिसकी चलती, उसकी क्या गलती! बगैर किसी प्रतिनिधित्व के भी दीपेंद्र ने लालकुआं वासियों को दिलाई मुख्यमंत्री से बड़ी राहत, अब चारों ओर से मिल रही है बधाई

📢 ग्रामीणों की मांग

 

  • ग्राम प्रधान करिश्मा देवी ने बताया कि गुलदार ने यह हमला कोटी गाँव और पदाल्यूं गाँव के बीच स्कूल के समीप किया, जबकि घटना से कुछ देर पहले ही बच्चों की छुट्टी हुई थी।

  • उन्होंने बताया कि गुलदार लंबे समय से सक्रिय है और बुधवार को मंजू देवी की गाय को भी शिकार बना चुका था।

  • स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने गुलदार को तत्काल ‘आदमखोर’ घोषित कर मारने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी और लालकुआं में 12 दिन बिजली कटौती: विद्युत तारों में बदलाव और सुधार कार्य के लिए आपूर्ति रहेगी प्रभावित

🐾 वन विभाग की कार्रवाई

 

  • टीम का गठन: वन विभाग की पौड़ी रेंज के रेंजर दिनेश चंद्र नौटियाल ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

  • क्यूआरटी और पिंजरा: गढ़वाल प्रभाग के डीएफओ अभिमन्यु ने बताया कि कोटी गाँव में 10 सदस्यीय क्यूआरटी (Quick Response Team) भेज दी गई है और गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाएगा।

  • आक्रोश: वन विभाग की टीम के मौके पर पहुँचने पर लोगों ने हंगामा भी किया और आरोप लगाया कि वन्य जीवों के संरक्षण के लिए ठोस प्रयास नहीं किए जा रहे हैं, जिससे वे आबादी क्षेत्रों में घुसकर हमला कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं: दो CSC सेंटरों में प्रशासन की छापेमारी, निर्धारित शुल्क से अधिक लेने पर फटकार; अन्य संचालक शटर गिराकर फरार

⚠️ श्रीनगर गढ़वाल में भी सक्रियता

 

नगर क्षेत्र सहित श्रीनगर गढ़वाल के आसपास के इलाकों में भी गुलदार की सक्रियता बनी हुई है। हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विवि के बिरला कैंपस के पीछे और घस्या महादेव, डांग, श्रीकोट तथा स्वीत से डुंगरीपंथ क्षेत्र में भी गुलदार का भय बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने इसे पकड़ने की मांग की है।