लालकुआं: बाबा साहब की पुण्यतिथि पर आज लगेगा विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, हल्द्वानी के नामी चिकित्सक करेंगे परीक्षण
लालकुआं: बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि एवं महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आज, 6 दिसंबर को लालकुआं में एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अंबेडकर युवा जन सेवा समिति लालकुआँ द्वारा आयोजित इस शिविर में हल्द्वानी के कई प्रतिष्ठित अस्पतालों के नामी चिकित्सक नगरवासियों के स्वास्थ्य का परीक्षण करेंगे।
📅 स्वास्थ्य शिविर का विवरण
-
तिथि एवं समय: 6 दिसंबर (आज), सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक।
-
स्थान: अंबेडकर पार्क, लालकुआँ।
-
आयोजक: अंबेडकर युवा जन सेवा समिति लालकुआँ (अध्यक्ष: मुकेश कुमार)।
-
विशेषता: शिविर में सभी जाँचें और दवाओं का वितरण पूरी तरह निशुल्क किया जाएगा।
🔬 निशुल्क जाँच और सुविधाएँ
शिविर में हल्द्वानी के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा निम्नलिखित महत्त्वपूर्ण जाँचें निशुल्क उपलब्ध रहेंगी:
-
आँखों की हाईटेक मशीनों से विशेष जाँच
-
ईसीजी (ECG)
-
ब्लड प्रेशर (BP)
-
शुगर (Sugar)
-
थायरॉइड (Thyroid)
🙏 श्रद्धांजलि और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति
स्वास्थ्य शिविर के साथ ही बाबा साहब को श्रद्धांजलि देने के लिए एक श्रद्धांजलि गोष्ठी भी आयोजित होगी।
-
उपस्थिति: कार्यक्रम में नैनीताल के लोकप्रिय सांसद अजय भट्ट, उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार, लालकुआँ विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट सहित क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि और समाजसेवी मौजूद रहेंगे।
-
सभी अतिथि बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे और जनसभा को संबोधित भी करेंगे।
समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार और कार्यक्रम संयोजक उदय वीर सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस विशाल स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाएँ।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

