हल्द्वानी में डॉक्टर के दोमंजिला मकान में भीषण आग: छत से कूदकर परिवार ने बचाई जान, चार कुत्तों का किया गया रेस्क्यू
हल्द्वानी: मुखानी क्षेत्र के राधा रानी विहार फेज 6 ईको टाउन में सोमवार रात एक निजी अस्पताल की डॉक्टर वर्षा रानी के दोमंजिला मकान के प्रथम तल (ग्राउंड फ्लोर) में भीषण आग लग गई। घटना के वक्त डॉक्टर अपने भाई-बहनों के साथ घर की छत पर मौजूद थीं। पड़ोसियों की तत्परता से सगे भाई-बहनों ने बगल की छत पर कूदकर जान बचाई।
🔥 घटनाक्रम और बचाव
- पीड़ित: डॉ. वर्षा रानी (निजी अस्पताल की डॉक्टर) और उनका परिवार।
- समय: सोमवार रात करीब 9 बजे।
- स्थिति: एफएसओ मिन्दर पाल के मुताबिक, डॉक्टर, उनकी दो बहनें और भाई समेत कुल चार लोग और उनके चार कुत्ते दो मंजिला मकान की छत पर मौजूद थे, जब ग्राउंड फ्लोर पर भीषण आग लग गई।
- बचाव कार्य:
- पड़ोसियों के शोर मचाने पर परिवार को घटना का पता चला। परिवार के तीन लोग बगल की छत पर कूद मारकर सुरक्षित पहुँच गए।
- डॉक्टर वर्षा रानी ने बिना अपने चार कुत्तों को रेस्क्यू किए घर से बाहर निकलने से मना कर दिया।
- स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का काम शुरू किया और बमुश्किल दोमंजिले में फँसे कुत्तों और डॉक्टर को बाहर निकाला।
🚒 नुकसान और पुलिस कार्रवाई
- आग पर काबू: सूचना मिलने पर दमकल की टीम मौके पर पहुँची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया।
- नुकसान: आग लगने से ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर मौजूद घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। आग से तकरीबन 30 लाख रुपये से अधिक के नुकसान का अनुमान है।
- कारण: आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है।

