यहां अनियमितताएं पाए जाने पर एक नर्सिंग होम ओर एक क्लिनिक सील,दो क्लिनिक संचालको का पांच-पांच हजार का किया चालान

After irregularities were found, a nursing home and a clinic were sealed and two clinic operators were fined Rs 5,000 each.

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, काशीपुर। क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं चला रहे क्लिनिको एवं नर्सिंग होम में नगर निगम द्वारा की गई छापेमारी के दौरान दो नर्सिंग होम में अनियमितताएं पाए जाने पर उन्हें सील कर दिया तथा दो अन्य क्लिनिको में गंदगी पाए जाने पर उनका पांच पाच हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया।

 

 

जिलाधिकारी महोदय उधम सिंह नगर द्वारा जारी आदेश के अनुपालन में नगर आयुक्त महोदय नगर निगम काशीपुर तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी उधम सिंह नगर द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 4 अप्रैल 2024 को नगर क्षेत्र अंतर्गत डॉक्टर क्लीनिक नर्सिंग होम पर अभिलेखों की अभिलेख तथा कूड़ा गंदगी के निस्तारण हेतु जांच की गई जिसमें अमरजीत कौर निवासी वैशाली कॉलोनी खड़कपुर देवीपुरा द्वारा संचालित नर्सिंग होम तथा कमलेश मंडल संचालक मेडिकल क्लिनिक बंगाली कॉलोनी आलू फॉर्म आईजी एल मोड़ स्थित दोनों के यहां अभीलेख  अनियमितताएं पाए जाने के कारण क्लीनिको को सील किया गया। मौके पर निरीक्षण टीम में अमरजीत सिंह साहनी नगर स्वास्थ्य अधिकारी जांच अधिकारी , सुरेंद्र कंबोज आईटीआई थाना काशीपुर,  मुकेश दौलत , मनीष, प्रतिनिधि तहसीलदार काशीपुर, अब्दुल सलीम स्वास्थ्य लिपिक, विक्रांत यादव नगर निगम काशीपुर उपस्थित रहे इसके अतिरिक्त दोनों क्लीनिक/नर्सिंग होम संचालकों पर कूड़ा निस्तारण सही प्रकार से नहीं करने के कारण पांच पाच हजार रुपए का जुर्माना किया गया।