उत्तराखंड में सहायक कृषि अधिकारी के 188 पदों समेत विभिन्न पदों पर कुल 423 बम्पर वैकेंसी, करें आवेदन
उत्तराखंड में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए कुल 423 पदों पर वैकेंसी निकली है. यह भर्तियां उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से निकाली गई हैं. सहायक कृषि अधिकारी के 188 पदों समेत विभिन्न पदों पर कुल 423 वैकेंसी के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 5 अक्टूबर से शुरू हैं जबकि आवेदन करने की लास्ट डेट 18 नवंबर है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर विजिट करके कर सकते हैं.
यह भी पढ़े 👉 ग्रेजुएट, डिप्लोमा युवाओं के लिए अप्रेंटिस की वैकेंसी, जानें सैलरी
बता दें कि योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. वहीं इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास बीएससी एग्रीकल्चर की डिग्री होनी चाहिए. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इस भर्ती के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन यानी ओटीआर अनिवार्य किया है. जिन अभ्यर्थियों के ओटीआर प्रोफाइल नहीं भरे गए हैं, उन्हें आवेदन पत्र भरने के पूर्व ओटीआर भरना अनिवार्य है, ओटीआर प्रोफाइल में दी गई जानकारी डेटा आवेदन पत्र का भाग बनेगा. इसलिए अभ्यर्थी बहुत ही सावधानी के साथ ओटीआर भरें. आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 21 से 43 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
यह भी पढ़े 👉 भारतीय वायुसेना में ग्रुप C सिविलियन के पदों के लिए वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
-सहायक कृषि अधिकारी- 188 पद
-इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट विंग सुपरवाइजर- 181 पद
-चारा सहायक ग्रुप-II- 03 पद
-चारा सहायक ग्रुप-III- 02 पद
-खाद्य प्रसंसकरण शाखा वर्ग II- 01 पद
-सीनियर मिल्क इंस्पेक्टर- 03 पद
-उद्यान विकास शाखा- 26 पद
-सहायक मसरूम विकास अधिकारी- 03 पद
-सहायक पौध सुरक्षा अधिकारी/मधु विकास निरीक्षक- 02 पद
-सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (वनस्पति विज्ञान)- 03 पद
-सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (उद्यान निगम)- 03 पद
-मसरूम पर्यवेक्षक- 04 पद
-लैब असिस्टेंट (बॉटनी)- 04 पद
यह भी पढ़े 👉 क्लर्क और अकाउंट्स क्लर्क के पदों के लिए निकली बंपर भर्ती, 19900 की सैलरी
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
-सहायक कृषि अधिकारी- एमएससी/बीएससी एग्रीकल्चर
-चारा सहायक ग्रुप-II- एमएससी एग्रीकल्चर
-चारा सहायक ग्रुप-III- बीएससी एग्रीकल्चर
-खाद्य प्रसंसकरण शाखा वर्ग- बीएससी या बीएससी एग्रीकल्चर के बाद फल संरक्षण में पीजी डिप्लोमा
-सीनियर मिल्क इंस्पेक्टर- दुग्धशाला और पशुपालन विषयों में स्पेशलाइजेशन के साथ फर्स्ट डिवीजन में बीएससी एग्रीकल्चर
-उद्यान विकास शाखा- बीएससी एग्रीकल्चर या जीव विज्ञान में डिग्री
-सहायक मसरूम विकास अधिकारी- 03 पद
-सहायक पौध सुरक्षा अधिकारी/मधु विकास निरीक्षक- बीएससी एग्रीकल्चर.
-सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (वनस्पति विज्ञान)- 03 पद
-सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (उद्यान निगम)- जीव विज्ञान समूह से बीएससी या बीएससी एग्रीकल्चर.
-मसरूम पर्यवेक्षक- बीएसससी एग्रीकल्चर
-लैब असिस्टेंट (बॉटनी)- बीएससी वनस्पति विज्ञान या बीएससी एग्रीकल्चर
आवेदन शुल्क
-
- ओबीसी/जनरल- 300 रुपये
- आरक्षित वर्ग के लिए- 150 रुपये


