हल्द्वानी में भीषण सड़क हादसा: पिकअप से बाइक की टक्कर में दो युवकों की दर्दनाक मौत

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी : हल्द्वानी में गुरुवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना काठगोदाम-रामपुर एनएच 108 पर गौलापार स्थित कुंवरपुर बागजाला के पास हुई, जब एक बाइक की गैस सिलेंडर से भरी पिकअप वैन से जोरदार टक्कर हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह बाइक सवार दो युवक गौलापार की ओर जा रहे थे। कुंवरपुर बागजाला के पास बाइक सवार ने ओवरटेक करने की कोशिश की, तभी उनकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही सिलेंडर से लदी पिकअप वैन से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक सड़क पर जा गिरे।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर में उपद्रव पर कड़ा शिकंजा,मास्टरमाइंड नदीम अख्तर गिरफ्तार, प्रभावित क्षेत्रों में धारा-163 बीएनएसएस लागू

मृतकों की पहचान सुभान अंसारी (20) पुत्र रईस अहमद, निवासी बहेड़ी, और फिरोज (25) निवासी गिरधरपुर, बहेड़ी, बरेली के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में किराए पर रहकर मजदूरी का काम करते थे।

हादसे में सुभान अंसारी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, फिरोज को गंभीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर: प्रशासन ने उपद्रवियों को सख्त संदेश देने की करी तैयारी, बुलडोजर और ड्रोन के साथ पुलिस का लाव लश्कर मौके पर

घटना की सूचना मिलते ही काठगोदाम थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया। इस दुखद खबर से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

काठगोदाम के एसओ पंकज जोशी ने बताया कि घटना के बाद पिकअप चालक और क्लीनर को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  चाय बागान में प्लास्टिक के कट्टे में मिला युवती का शव, फैली सनसनी

Ad Ad Ad