गौ संरक्षण की अनूठी पहल: तिवारी नगर बिंदुखत्ता में ग्रामीणों के सहयोग से बन रही गौशाला
लालकुआँ/बिंदुखत्ता: तिवारी नगर, बिंदुखत्ता के ग्रामीणों ने निराश्रित और आवारा गौवंश को संरक्षण देने की दिशा में एक बेहद सराहनीय और मानवीय पहल की है। गौ सेवक लीलाधर पांडे द्वारा अपनी निजी भूमि दान किए जाने के बाद, समाजसेवी लाखन सिंह मेहता और क्षेत्र के ग्रामीणों के अथक सामूहिक सहयोग से यहाँ गौशाला का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।
🙏 मानवता और संवेदना की मिसाल
-
पहल: ग्रामीणों की यह सामूहिक पहल अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। हर वर्ग के लोग आर्थिक, शारीरिक और सामाजिक रूप से इस कार्य में सहयोग दे रहे हैं।
-
जरूरत: ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से निराश्रित और बीमार गौवंश सड़कों पर भटकते रहते थे, जिन्हें भोजन, चिकित्सा और सुरक्षित स्थान की सख्त जरूरत थी।
-
लक्ष्य: इस गौशाला के निर्माण के बाद यहाँ निराश्रित पशुओं के रहने, उपचार और चारे-पानी की समुचित व्यवस्था की जाएगी।
🤝 सामूहिक प्रयास
ग्रामीणों ने कहा है कि यह गौशाला केवल एक इमारत नहीं है, बल्कि “मानवता, संवेदना और सामूहिक प्रयास की प्रतीक” बनने जा रही है। क्षेत्र के सामाजिक संगठनों, युवा समूहों और महिलाओं की भी इस नेक मुहिम में अभूतपूर्व भागीदारी देखने को मिल रही है।
ग्रामीणों का उद्देश्य: “हमारा उद्देश्य केवल गौवंश को आश्रय देना नहीं, बल्कि समाज में पशु संरक्षण की सकारात्मक सोच को आगे बढ़ाना भी है।”

