यहां हुआ दर्दनाक सड़क हादसा: खाई में गिरने से युवती की मौत

खबर शेयर करें -

मसूरी: उत्तराखंड के मसूरी में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। देहरादून-मसूरी रोड पर गज्जी बैंड के पास शनिवार को एक स्कूटी अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकरा गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि स्कूटी के पीछे बैठी युवती अनियंत्रित होकर करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी, जिससे उसकी मौत हो गई।


 

क्या थी घटना?

 

यह हादसा उस समय हुआ जब प्रिया (निवासी कोटगांव, मोरी, उत्तरकाशी) और स्कूटी चला रहा युवक नवीन (पुत्र विक्रम सिंह, निवासी हड़वाड़ी गांव, मोरी) किसी निजी कार्य से देहरादून जा रहे थे। गज्जी बैंड के तीखे मोड़ पर उनकी स्कूटी फिसल गई और पैराफिट से जा टकराई। टक्कर के बाद स्कूटी सड़क पर गिर गई, जिससे नवीन को हल्की चोटें आईं। हालांकि, प्रिया संतुलन खो बैठी और करीब 150 से 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी।

यह भी पढ़ें 👉  धर्मनगरी में ‘नाम का खेल’, गुप्ता चाट बनकर छलता रहा गुलफाम!

 

रेस्क्यू ऑपरेशन और युवती की मौत

 

युवती के खाई में गिरते ही वहाँ हंगामा मच गया। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने शोर सुनकर पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस और आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुँची। स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर प्रिया को खाई से बाहर निकाला गया। उसे तत्काल मसूरी उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद नवीन सदमे में है और बार-बार यही कह रहा है कि काश, वह थोड़ा और संभल जाता।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट: 7 दिन से यमुनोत्री हाईवे बाधित, स्यानाचट्टी झील का जलस्तर घटा

 

पुलिस जांच जारी

 

पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्राधिकारी मसूरी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह एक सड़क हादसा है, लेकिन सड़क की हालत, सुरक्षा अवरोधक और अन्य तकनीकी पहलुओं की जांच की जा रही है। इस हादसे ने सड़क सुरक्षा को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रक्षाबंधन 2025: जानिए कब है भाई-बहन के प्रेम का यह पर्व और शुभ मुहूर्त

यह घटना पहाड़ी सड़कों पर वाहन चलाने वालों के लिए अत्यधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता पर बल देती है।