हल्दूचौड़ स्लीपर फेक्ट्री में प्रशासन का छापा, मिली भारी अनियमिता
लालकुआं: रेलवे के लिए सीमेंट के स्लीपर बनाने वाली स्लीपर फैक्ट्री में उप जिलाधिकारी हल्द्वानी एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा की गई छापेमारी में भारी अनियमितताएं मिली है। उप जिलाधिकारी ने फैक्ट्री के कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन, पीएफ एवं ईएसआई की जांच संबंधित विभाग के अधिकारियों को सौंपी है। साथ ही विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को भेजी है।
शुक्रवार की शाम उप जिलाधिकारी हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी मीनाक्षी कांडपाल के साथ यहां नगर में स्थित स्लीपर फैक्ट्री में पहुंचे। जहां पहुंचते ही उन्होंने फैक्ट्री परिसर में रहने वाले मजदूरों के रहने की व्यवस्था का जायजा लिया तो उनके रहन-सहन, शौचालय एवं रसोई घर में गंदगी का ढेर एवं दुर्गंध देखकर वह आश्चर्यचकित रह गये। उन्होंने मौके पर ही फैक्ट्री के जिम्मेदार अधिकारियों को बुलाकर जहां उनकी फटकार लगाई, वहीं अविलंब उक्त व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए। मौके पर मौजूद उड़ीसा से यहां लाए गए मजदूरों में से कुछ का कहना था कि उनका ईएसआई एवं पीएफ नहीं कटता है। तथा उनके रहने की उचित व्यवस्था भी नहीं की गई है।
यह भी पढ़े 👉 योजना एक, श्रेय लेने वाले तीन नेता, घस्यारी कल्याण योजना कार्यक्रम के दौरान दिखा जमकर पोस्टर पॉलिटिक्स
उप जिलाधिकारी ने पूरे फैक्ट्री परिसर का निरीक्षण करने के दौरान कई बार स्लीपर फैक्ट्री के अधिकारियों की फटकार लगाई। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उप जिलाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान स्लीपर फैक्ट्री परिसर में अनेकों अनियमितताएं मिली है, फैक्ट्री के उक्त रिहायशी क्षेत्रों में जाकर नहीं लगता है कि इतनी गंदगी में कोई रह भी सकता है। उन्होंने कहा कि उन्हें जगह जगह मच्छर के लारवा व संक्रामक रोग फैलने की संभावनाएं दिखाई दी। जिन्हें दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। साथ में मजदूरों के सत्यापन, पीएफ, ईएसआई व कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में संबंधित विभाग को जांच के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी नैनीताल को भेजी जा रही है। इससे पूर्व उप जिलाधिकारी ने घोड़ानाला क्षेत्र में जाकर वहां से बहने वाले गंदे पानी के नाले का निरीक्षण किया। तथा घोड़ानाला क्षेत्र के ग्रामीणों से बातचीत भी की।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें