शादी के 24 घंटे बाद जेवर और नकदी लेकर फरार हुई दुल्हन, पुलिस ने शुरू की तलाश

खबर शेयर करें -

बनियाठेर: थाना बनियाठेर के अशोक नगर निवासी एक युवक को शादी के नाम पर ठगी का शिकार होना पड़ा। शादी के 24 घंटे बाद ही उसकी नई नवेली दुल्हन घर से नकदी, जेवर और कपड़े लेकर फरार हो गई। पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।


 

क्या है पूरा मामला?

 

अशोक नगर निवासी सुनील के भाई अरविंद की शादी नैनीताल निवासी एक युवती से तय हुई थी। शादी कराने के लिए लड़की वालों को 1.20 लाख रुपये देने की बात हुई थी। 11 जुलाई को बाजपुर में लड़की वालों ने कहा कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, इसलिए पैसे अभी देने होंगे। इसके बाद सुनील ने 70 हजार रुपये नकद और 50 हजार रुपये ऑनलाइन दे दिए। मंदिर में शादी होने के बाद अरविंद अपनी दुल्हन को लेकर घर आ गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड त्रासदी: धराली में लापता हुए पिता-बेटों को पांच दिन बाद मृत मानकर अंतिम संस्कार, पूरे गांव में मातम

 

शादी के 24 घंटे बाद दुल्हन फरार

 

दुल्हन केवल 24 घंटे ही अपनी ससुराल में रुकी। 12 जुलाई को वह घर से सोने के कुंडल, मंगलसूत्र, नथुनी, चांदी की पाजेब, 25 हजार रुपये नकद और 7 जोड़ी कपड़े लेकर फरार हो गई। जब परिवार ने दुल्हन के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की तो वे लगातार गुमराह करते रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बदरीनाथ महायोजना में पौराणिक मान्यताओं से छेड़छाड़ पर नागरिकों का विरोध प्रदर्शन

 

पुलिस की कार्रवाई

 

सुनील की तहरीर पर थाना बनियाठेर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 7 अगस्त को पुलिस उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर से चार महिलाओं को पकड़कर थाने लाई थी, लेकिन पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। कार्यवाहक थाना प्रभारी रमन पाल सिंह ने बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर: दो दिवसीय डीपीएस वेटरन्स बैडमिंटन टूर्नामेंट शुरू, 155 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा