भारत के मुंहतोड़ जवाब के बाद भूकंप के झटकों से हिला पाकिस्तान, सुबह-सुबह डोली ‘आतंकिस्तान’ की धरती

खबर शेयर करें -

पाकिस्तान में देर रात भूकंप से धरती कांपने लगी. घर में सो रहे लोग दहशत के मारे भागने लगे. इस भूकंप पर की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.0 मापी गई. ये भूकंप देर रात 1.44 बजे आया.

फिलहाल किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है. नागरिकों से संयम बनाए रखने और किसी भी आपात स्थिति में संबंधित अधिकारियों से संपर्क करने की अपील की गई है.

 

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने बताया कि आज 01.44 बजे (IST) पाकिस्तान में रिक्टर स्केल पर 4.0 तीव्रता का भूकंप आया. एनसीएस के मुताबिक, भूकंप का केन्द्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था, जिसका अक्षांश 29.67 उत्तर और देशान्तर 66.10 पूर्व था. इससे पहले 5 मई, 2025 को भी पाकिस्तान में 4.2 की तीव्रता का भूकंप आया था और भूकंप का केन्द्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था, जिसका अक्षांश 36.60 उत्तर तथा देशान्तर 72.89 पूर्व था

यह भी पढ़ें 👉  सात फेरों से पहले दूल्हा बोला- मुझे पेशाब करने जाना है; नहीं लौटा तो शादी हुई कैंसिल, फिर अगले दिन...

.

कब-कब आया भूकंप?

इससे पहले पाकिस्तान में 12 अप्रैल को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई थी. भूकंप के झटके जम्मू-कश्मीर में भी महसूस किए गए थे. बताया गया था कि 12 अप्रैल को दोपहर करीब एक बजे 33.63 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 72.46 डिग्री पूर्वी देशांतर पर रिक्टर पैमाने पर 5.8 तीव्रता का भूकंप आया था.

यह भी पढ़ें 👉  प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति अध्यक्ष लोकप्रिय शिवम द्विवेदी ने भगवान नरसिंह जयंती पर अवकाश घोषित किए जाने की उठाई मांग

भूकंप ने मचाई थी तबाही

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में भूकंप ने काफी तबाही मचाई है. 8 अक्टूबर, 2005 को सुबह 8.50 बजे रिक्टर पैमाने पर 7.6 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के मुजफ्फराबाद में था. इसमें नियंत्रण रेखा (एलओसी) के दोनों तरफ 80,000 से अधिक लोग मारे गए थे. अफगानिस्तान, ताजिकिस्तान, भारत और झिंजियांग क्षेत्र में भी झटके महसूस किए गए थे. यह दशक की पांचवीं सबसे घातक प्राकृतिक आपदा थी.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के स्कूलों में पढ़ाई जाएगी श्रीमद्भागवत गीता, सीएम धामी ने दिए सख्त निर्देश

पाकिस्तान में इस भूकंप में मरने वालों की आधिकारिक संख्या 73,276 से 87,350 के बीच थी, जबकि कुछ अनुमानों के अनुसार मृतकों की संख्या 1,00,000 से भी ज्यादा थी. भारत में 1,360 लोग मारे गए, जबकि 6,266 लोग घायल हुए. अफगानिस्तान में चार लोगों की मृत्यु हुई. 2005 के भूकंप में साढ़े तीन लाख लोग बेघर हो गए, लगभग 1,38,000 लोग घायल हुए थे.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad