साली से शादी कर पत्नी को दिया तीन तलाक, पुलिस ने पति समेत चार पर दर्ज किया मुकदमा

खबर शेयर करें -

रुड़की, हरिद्वार: हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक शख्स ने अपनी साली से निकाह करने के बाद अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि शादी के चार साल बाद उसके पति का अपनी साली के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था, जिसके बाद उसे परेशान किया जाने लगा।


 

क्या है पूरा मामला?

 

मंगलौर की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी चार साल पहले उत्तर प्रदेश के शामली निवासी एक युवक से हुई थी। उनका पति मंगलौर की गुड़ मंडी में काम करने के कारण गाँव में ही रहने लगा था। शादी के बाद उनके तीन बच्चे भी हुए।

यह भी पढ़ें 👉  जनता का विधायक जनता के द्वार, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने ग्राम चांदपुर में आयोजित जन मिलन कार्यक्रम में सुनी लोगों की जन समस्याएं

महिला का आरोप है कि इसी बीच उसके पति का उसकी ही बहन (साली) के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। इसके बाद उसके पति ने उसे परेशान करना, मारपीट करना और घर खर्च देना बंद कर दिया। उसने अपनी साली से शादी कर ली और 25 मार्च को घर आकर उसे तीन तलाक दे दिया। महिला ने आरोप लगाया है कि इस साजिश में उसके सास, ससुर और ननद भी शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: 692 इंटर कॉलेजों को मिलेंगे प्रधानाचार्य, आयोग ने जारी किया भर्ती विज्ञापन

 

एसएसपी के निर्देश पर दर्ज हुआ मुकदमा

 

पीड़िता ने पहले मंगलौर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन उसका आरोप है कि वहाँ उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने हरिद्वार के एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल से संपर्क किया और अपनी पूरी आपबीती बताई। एसएसपी के निर्देश पर मंगलौर कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  अफसरों का रवैया बना बवाल: कांग्रेस विधायक ने DM के खिलाफ खोला मोर्चा, विधानसभा में लाएंगे विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव
Ad Ad Ad