आखिर इंतजार हुआ खत्म,चल पड़ी लालकुआ से अमृतसर के लिए एक ओर ट्रेन, केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने लालकुआं अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

At last the wait is over, another train started from Lalkua to Amritsar, Union Minister of State for Tourism and Defense Ajay Bhatt flagged off the Lalkua Amritsar Express train.

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,लालकुआं। क्षेत्रवासियों को लाल कुआं से अमृतसर चलने वाली एक और ट्रेन का लाभ मिल गया।केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने लालकुआं से साप्ताहिक 15016 लालकुआं अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस दौरान कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।

लाल कुआं अमृतसर ट्रेन का शुभारंभ करते हुए केंद्रीय पर्यटन मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि उक्त ट्रेन के संचालन से मिनी पंजाब के रूप से पहचाने जाने वाला उधमसिंह नगर सीधा पंजाब से जुड़ जाएगा तथा यहां के लोगों को अब आसानी से स्वर्ण मंदिर के भी दर्शन सुलभ हो सकेंगे । इस दौरान श्री भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड में विकास कार्य जोर शोर से चल रहा है उन्होंने टनकपुर-देहरादून तथा अमृतसर- लालकुआं एक्सप्रेस के संचालक को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वार्ष्णेय एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी आभार जताते हुए कहा कि इनके सहयोग से राज्य में रेल सेवाओं को गति मिली है तथा राज्य में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन के भी द्वार खुले हैं उन्होंने कहा कि जल्द ही दिल्ली-काठगोदाम के मध्य वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संचालन होगा जबकि अयोध्या देहरादून होते हुए दिल्ली तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के भी प्रयास भी किए जा रहे हैं।

बॉक्स

13 घंटे में होगा सफर

15015 लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस 05 मार्च, 2024 से प्रत्येक मंगलवार को लालकुआं से 13.40 बजे प्रस्थान कर रुद्रपुर सिटी से 14.18 बजे, मुरादाबाद से 16.15 बजे, सहारनपुर से 20.30 बजे, अम्बाला से 22.10 बजे, लुधियाना से 23.56 बजे तथा दूसरे दिन जलन्धर सिटी से 00.55 बजे छूटकर अमृतसर 02.20 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 15016 अमृतसर-लालकुआँ एक्सप्रेस 06 मार्च, 2024 से प्रत्येक बुधवार को अमृतसर से 05.55 बजे प्रस्थान कर जलन्धर सिटी से 07.07 बजे, लुधियाना से 08.12 बजे, अम्बाला से 10.05 बजे, सहारनपुर से 11.25 बजे, मुरादाबाद से 15.00 बजे तथा रुद्रपुर सिटी से 16.50 बजे छूटकर लालकुआं 17.35 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।