उत्तराखंड : महिला पुलिसकर्मी पर सीओ को ब्लैकमेल करने का आरोप, आरोपी महिला पुलिसकर्मी भेजी गई जेल

खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड के पुलिस महकमे में एक अजीब मामला सुर्खियों में है. एक महिला श्वान परिचायक पर विभाग में तैनात सीओ तो धमकाने, ब्लैकमेल करने और उनकी सीओ पत्नी को भी अभद्र, धमकाने वाले व्हाट्सअप मैसेज और फोन करने की शिकायत दर्ज हुई है. शिकायत के बाद श्वान परिचायक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

महिला पुलिसकर्मी पर सीओ को ब्लैकमेल करने का आरोप: सीओ की सीओ पत्नी ने महिला श्वान परिचायक पर उनके पति को ब्लैकमेल करने और 6 लाख रुपए ऐंठने का आरोप लगाया. सीओ की पत्नी पर्वतीय जनपद में तैनात है. उसकी तहरीर पर कोतवाली कैंट में मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने श्वान परिचायक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. एसएपी द्वारा उसे निलंबित करने की कार्रवाई भी की जा रही है.

सीओ की पुलिस उपाधीक्षक पत्नी ने लगाए ये आरोप: महिला सीओ ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह वर्तमान में पर्वतीय जनपद में तैनात है. 16 नवंबर 2024 को महिला उपाधीक्षक के निजी मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात नंबर से दो वॉइस रिकॉर्डिंग मैसेज भेजे गए जो कि अब तक नहीं सुने. उसके बाद 17 नवंबर 2024 को इसी नंबर से उनके मोबाइल पर कई अभद्र और गाली गलौज से भरे व्हाट्सएप मैसेज भेजे गए. उस समय महिला सीओ अपने पंडितवाड़ी स्थित घर पर अपनी शादी के कार्यक्रम में बहुत व्यस्त थीं. इस दौरान जब वह पंडितवाली स्थित घर पर थीं, तब उन्हें एक महिला ने फोन किया जिसमें अपना नाम भी बताया. आरोप है कि इस दौरान महिला ने महिला सीओ को गालियां देनी शुरू कर दीं. इस दौरान जान से मारने की धमकी भी दी गई. महिला उपाधीक्षक ने शादी होने के कारण उस समय इस बात पर ध्यान नहीं दिया.

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा सांसद अजय भट्ट के सामने ही भ्रष्टाचार के खिलाफ जमकर गरजे गजराज, अधिकारियों पर छोटे-छोटे नक्शा पास करने के एवज दो-दो लाख रुपए की रिश्वत मांगने का लगाया आरोप

व्हाट्सएप पर धमकियां देने का आरोप: उसके बाद 5 जनवरी 2025 को एक परिचित ने महिला सीओ को फेसबुक का स्क्रीनशॉट भेजा. इस स्क्रीनशॉट पर धमकी देने वाली महिला का नाम लिखा हुआ था. उसमें महिला ने खुदकुशी की बात लिखी हुई थी और मौत के लिए उन्हें जिम्मेदार बताया था. महिला उपाधीक्षक ने इस बारे में अपने पुलिस उपाधीक्षक पति से बात की. पति ने बताया कि जून 2022 से जुलाई 2022 तक एक महीने उस महिला से व्हाट्सएप पर बात की थी. उसके अजीब व्यवहार के कारण अगस्त के बाद पति ने बात करनी बंद कर दी थी.

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में नाबालिक को जबरन धर्म परिवर्तन कर कराया निकाह, पिता की तहरीर के बाद आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

महिला सीओ ने बताया कि आरोपी महिला ने 2 साल उनके पति को एकतरफा मैसेज किये, जो बेहद ही अभद्र और अश्लील थे. फिर उस महिला ने कई पोस्ट उनके पति को लिखे और पति को इस तरह पोस्ट भेज कर ब्लैकमेल करने की धमकी दी. आरोपी महिला ने कई बार पति को उनके मोबाइल पर अपना बैंक अकाउंट भेजकर रुपए की मांग की, जो कि उनके पति ने अनदेखा किया. इतना ही नहीं उनके पति के नंबर पर कई बार जाति सूचक गालियां भी दी गईं. साथ ही महिला की ओर से अभी भी दबाव बनाने के लिए उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है. रुपए की मांग कर की जा रही है. पहले भी आरोपी महिला ने उनके पति से 06 लाख रुपए लिए थे, जिसके साक्ष्य उनके पास हैं.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : जुए के फड़ पर सारे पैसे हार गया युवक, अब हुआ घर से गायब..घर में मचा कोहराम

आरोपी महिला पुलिसकर्मी भेजी गई जेल: एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि-

महिला उपाधीक्षक की शिकायत के आधार पर श्वान परिचायक महिला के खिलाफ कोतवाली कैंट में ब्लैकमेलिंग और एससीएसटी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही आरोपी महिला को निलंबित करने की कार्रवाई की जा रही है.
-अजय सिंह, एसएसपी, देहरादून-

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad