नैनीताल: परिजनों की डांट से क्षुब्ध 13 वर्षीय किशोरी ने झील में कूदकर दी जान

खबर शेयर करें -

नैनीताल: मल्लीताल क्षेत्र में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहाँ परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर 13 वर्षीय एक किशोरी ने नैनी झील में कूदकर अपनी जान दे दी। दिनभर की तलाश के बाद पुलिस को ठंडी सड़क क्षेत्र में झील किनारे किशोरी की चप्पल बरामद हुई, जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने करीब चार घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाकर शव को बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

क्या है पूरा मामला:

जानकारी के मुताबिक, आयारपाटा निवासी संजय कुमार के बच्चों के बीच गुरुवार सुबह किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था। इस पर माँ ने दोनों बच्चों को डांट दिया। माँ की डांट से नाराज़ होकर उनकी 13 वर्षीय बेटी अंजली आर्या सुबह करीब नौ बजे घर से निकल गई। बेटी के घर से निकलने की बात पता चलते ही माँ ने पूरे शहर में उसे तलाश करना शुरू कर दिया। परिजनों ने दिनभर अंजली की खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई और पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में समाजसेवी महेश जोशी की संदिग्ध मौत, सुसाइड नोट में लगाया आरोप

सीसीटीवी फुटेज और चप्पल की बरामदगी:

नयना देवी मंदिर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में किशोरी को ठंडी सड़क की ओर जाते हुए देखा गया। आगे पाषाण देवी मंदिर के कैमरे में भी किशोरी तल्लीताल की ओर जाती हुई रिकॉर्ड हुई, लेकिन वह तल्लीताल नहीं पहुंची। इसके बाद पुलिस ने झील किनारे गहनता से तलाश की। ठंडी सड़क में पाषाण देवी मंदिर के समीप बने समर हाउस के पास झील किनारे उसकी चप्पल मिली।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अगले दो दिन साफ रहेगा मौसम, मॉनसून की विदाई जल्द

सर्च अभियान और शव की बरामदगी:

परिजनों ने चप्पल की पहचान अंजली की चप्पल के रूप में की, जिसके बाद पुलिस, एसडीआरएफ और अग्निशमन विभाग की टीम ने तत्काल झील में सर्च अभियान शुरू किया। करीब डेढ़ घंटे तक कर्मियों ने झील में कांटा डालकर किशोरी का शव बरामद किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नई GST दरों पर CM धामी ने पीएम मोदी का जताया आभार, कहा- 'यह नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म है'

इस दुखद घटना के बाद किशोरी के स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। कोतवाल हेम चंद्र पंत ने बताया कि चिकित्सकों की पुष्टि के बाद शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है और शुक्रवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।


Ad Ad Ad