केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट और जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा के प्रयासों से घर लोटा कनाडा में गुम हुआ करणवीर, कनाडा गए बेटे से पिछले 1 साल से संपर्क न होने से परिजन थे परेशान

Karanvir returned home due to the efforts of Union Minister Ajay Bhatt and District President Gunjan Sukhija, went missing in Canada, family members were worried due to lack of contact with their son who had gone to Canada for the last 1 year.

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, बाजपुर।केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट और जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा के प्रयासों से बाजपुर के एक परिवार को  कनाडा गया उनका पुत्र सही सलामत मिल गया । 2018 से कनाडा गए बेटे से पिछले 1 साल से संपर्क न होने से परेशान परिजनों ने बेटे के सही सलामत घर पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट और जिला अध्यक्ष गुंजन सूखिजा का आभार व्यक्त किया।

बताते चले कि वर्ष 2018 में बाजपुर से करणवीर सिंह संधू जी अपनी पढ़ाई हेतु कनाडा गया हुआ था परंतु वहां अस्वस्थ होने के कारण दर-दर भटकने को मजबूर हो गया और उनके सारे दस्तावेज भी खो गए थे। पिछले लगभग 1 साल से परिवार से उनका संपर्क भी नहीं हो पाया था जिस कारण करणवीर के परिजन काफी परेशान थे। इसी दौरान लगभग एक महीना पूर्व परिवार द्वारा काशीपुर भाजपा के जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा से संपर्क करने के बाद  परिजनों ने केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अजय भट्ट से मुलाकात कर सारी बात बताई इसके पश्चात केंद्र सरकार द्वारा उक्त मामले पर त्वरित कार्रवाई कर करणवीर को सरकारी खर्चे पर भारत लाया गया। बेटे से 1 साल से संपर्क न होने के बाद बेटे के घर पहुंचने पर परिजनों की खुशी का ठिकाना ना रहा। आज जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने करणवीर के घर पहुंच कर उसकी कुशल क्षेम जानी तथा केंद्रीय पर्यटन मंत्री एवं सांसद अजय भट्ट से वीडियो कॉल पर बात करवाई इस दौरान करणवीर और उसके परिजनों ने केंद्र सरकार एवं केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट और जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा का आभार व्यक्त किया।