उत्तराखंड : यहां आवारा सांड ने स्कूटी सवार युवकों को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में दो लोगों की चली गई जान

खबर शेयर करें -

डोईवाला: देहरादून जिले के डोईवाला में बड़ा हादसा हो गया. डोईवाला कोतवाली क्षेत्र में लच्छीवाला के पास आवारा सांड ने स्कूटी में टक्कर मार दी. इस हादसे में स्कूटी सवार दोनों लोग घायल हो गए थे. बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति की तो मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरे व्यक्ति ने हॉस्पिटल में दम तोड़ा.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा शुक्रवार 28 मार्च शाम को करीब सात बजे हुआ. बताया जा रहा है कि डोईवाला इलाके के ही रहने वाले 32 साल के विजय लोधी पुत्र दुखीराम किसी काम से अपनी परिचित वीरेंद्र छेत्री पुत्र दिल बहादुर निवासी लच्छीवाला के साथ स्कूटी पर कही जा रहे थे, तभी सड़क पर घूम रहे आवारा सांड ने उनको टक्कर मार दी.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड कांग्रेस में बड़ा संगठनात्मक फेरबदल जल्द: 20 जिलों में नए अध्यक्ष तय, करन माहरा की कुर्सी पर भी संकट

इस हादसे में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई थी. मौके पर मौजूद लोग तत्काल दोनों को हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट लेकर गए. विजय लोधी को तो डॉक्टरों ने पहले ही मृत घोषित कर दिया था, लेकिन वीरेंद्र छेत्री ने हॉस्पिटल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड समूह-ग परीक्षाओं में अब फुल प्रूफ सुरक्षा: UKSSSC करेगा लाइव टेलीकास्ट, जैमर और बायोमेट्रिक हाजिरी

इस घटना के बाद दोनों लोग के घर में मातम छाया हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि आवारा पशुओं के कारण पहले भी इलाके में कई हादसे हो चुके है, वो लोग प्रशासन से भी इस बारे में शिकायत कर चुके है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. कई बार तो ऐसा देखने में भी आता है कि आवारा पशु लोगों पर हमला भी कर दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें 👉  श्रमिकों के कल्याण हेतु सीएम धामी का बड़ा कदम: 10,000 श्रमवीरों को ₹11.50 करोड़ की आर्थिक सहायता DBT से जारी

 

Ad