हिमालय प्रहरी

रात में टेंपो-ई-रिक्शा संचालन पर रोक: बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर एसएसपी ने कड़े निर्देश जारी ,जनता से सहयोग की करी अपील

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा ,काशीपुर जनपद में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बड़ा फैसला लिया है। अब रात्रि काल में टेंपो और ई-रिक्शा संचालित करने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। आदेश के मुताबिक बिना क्षेत्राधिकारी (सीओ) की अनुमति किसी भी टेंपो या ई-रिक्शा को रात में सड़क पर उतरने की इजाजत नहीं होगी।

एसएसपी ने साफ कहा है कि दुर्घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी चिंताजनक है, ऐसे में रात के समय हल्के वाहन चलाने पर निगरानी बढ़ाना आवश्यक हो गया है। पूरे जनपद में रात्रि के दौरान सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

पुलिस अधिकारियों को हिदायत है कि संवेदनशील मार्गों पर विशेष पैट्रोलिंग बढ़ाई जाए और बिना अनुमति रात में चलने वाले वाहनों को तुरंत सीज किया जाए। आदेश जारी होते ही पुलिस टीमों को मुस्तैद कर दिया गया है।

पुलिस का दावा है कि इस सख्ती से रात्रिकालीन दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण संभव होगा और आमजन को सुरक्षित यातायात मिल सकेगा।

Exit mobile version