बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी की फॉर्च्यूनर कार चोरी, सर्विस सेंटर लेकर गया था ड्राइवर

खबर शेयर करें -

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्‍नी के नाम पर रजिस्टर्ड कार टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota) चोरी होने की खबरें सामने आई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक यह कार दक्षिणी दिल्ली से चोरी हो गई है।

यह वाकया 19 मार्च 2024 का बताया जा रहा है। वहीं अब तक इस कार को कोई पता नहीं चल पाया है।

इस मामले में पुलिस ने मुताबिक जेपी नड्डा की पत्नी की कार का ड्राइवर जोगिंदर फॉर्च्यूनर उसे लेकर गोविंदपुरी के एक सर्विस सेंटर में छोड़ दिया था और कुछ देर के लिए वह घर गया था लेकिन जब वापस आया था तो कार वहां नहीं थी। इसके बाद तुरंत ही एफआईआर दर्ज की गई और पुलिस ने जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता भाजपा मंडल की कार्यकारिणी हुई घोषित:- इन नेताओं को मिली यह जिम्मेदारी

इस मामले में एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की जांच करने वाली पुलिस टीम को पता चला कि वाहन को आखिरी बार गुरुग्राम की ओर जाते देखा गया था। पुलिस ने काफी कोशिश कर ली है, लेकिन अभी तक कार का कुछ भी पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में स्थापित होंगे हाई टेक हेयर सैलून और पार्लर, महिलाओं-पुरुषों को दी जाएगी ट्रेनिंग

गौरतलब है कि यह फॉर्च्यूनर कार हिमाचल प्रदेश में जेपी नड्डा की पत्‍नी के नाम पर रजिस्टर्ड थी। दिल्ली पुलिस ने मामले की गहन जांच करने और चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है।

बता दें कि राजधानी दिल्ली में वाहनों की चोरी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। एक रिपोर्ट बताती है कि हर 14 मिनट में एक वाहन चोरी की घटना होती है। ACKO ने वाहन चोरी के मामलों को लेकर घटनाओं पर आधारित ‘थेफ्ट एंड द सिटी 2024’ दूसरा संस्करण रिलीज किया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में स्थापित होंगे हाई टेक हेयर सैलून और पार्लर, महिलाओं-पुरुषों को दी जाएगी ट्रेनिंग

इस हालिया रिपोर्ट में बताया गया था कि 2022 और 2023 के बीच भारत में वाहनों की चोरी में करीब 2.5 गुना की बढ़ोतरी हुई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad