चुनाव नजदीक आते ही भाजपा को याद आता है बिन्दुखत्ता को राजस्व गांव बनाना , जनता को गुमराह करने की बजाय राजस्व गांव को लेकर ठोस कदम उठाए भाजपा सरकार- राजेंद्र सिंह खंनवाल वरिष्ठ कांग्रेस नेता
As elections approach, BJP remembers to make Bindukhatta a revenue village, instead of misleading the public, the government should take concrete steps regarding the revenue village- Rajendra Singh Khanwal
राजू अनेजा,लाल कुआं ।उतराखंड राज्य आन्दोलनकारी एवम पूर्व प्रदेश काग्रेस प्रवक्ता उत्तराखंड राजेन्द्र सिंह खनवाल ने प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि अतिक्रमण को लेकर जनता के दिल में डर पैदा करने की बजाय बिंदुखत्ता को अति शीघ्र राजस्व गांव बनाने के लिए ठोस रणनीति बनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर उत्पीड़ित, आक्रोषित, विशेष रूप से वर्षों से बन भूमि में रह रहे खत्ते,गोठों के निवासी कई वर्षों से राजस्व ग्राम की मान्यता के लिए संघर्ष कर रहे हैं, सरकार आश्ववासन भी दे रही है लेकिन बीच बीच में झटके भी दे रही है जिससे असंमजस की स्थिति बनी हुई है, जबकि बन भूमि में वर्षों से रह रहे काबिज लोगों को हटाना मानवीय दृष्टि से संभव भी नहीं है, इधर लालकुआं विधानसभा अन्तर्गत ही बिन्दुखत्ता सहित डौली खत्ता,बौड़ खत्ता,रेखाल खत्ता,व हंसपुर जौलासाल, के पास पहाड़ के व कुछ गुज्जर आवादी है जिन्हें समय समय पर बन विभाग द्वारा परेशान किया जाता रहा है, लेकिन चुनाव नजदीक आने पर शांत करा लिया जाता है ये इस तरह प्रदेश में अनुमानित 3799हेक्टेअर से अधिक बन भूमि पर काबिज लोगों से ऐसी भूमि लेना असंभव है क्यों नहीं इन्हें वनाधिकार 2006के अन्तर्गत इन्हें सुविधा मिले,यह भी स्पष्ट हो ऐसे कई गोठ,खत्ते, नदी नालों के पास भी है उनके बारे में भी स्पष्ट नीति अपनाई जाय,अभी सरकार अपने मातहतों के माध्यम से आम जनता को गुमराह न करे ठोस बात करे कि, अब हम बिन्दुखत्ता सहित अन्य ऐसे आवादी वाले क्षेत्र के क्षेत्रवासियों को राजस्व ग्राम की सौगात देंगे , ताकि भविष्य में फिर इस तरह के झटके न लगे, और सभी क्षेत्र वासी चाहते है
बन विभाग शीघ्र उनकी भूमि का हस्तान्तरण करे राजस्व ग्राम की परिधि लाकर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दें
राजेन्द्र सिंह खनवा