हल्द्वानी: त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना में सभी सीटों पर कड़े मुकाबले देखने को मिल रहे हैं, जिससे क्षेत्रवासियों में भारी उत्साह है। इसी कड़ी में, हल्द्वानी की देवलचौड़ बंदोबस्ती हल्द्वानी तल्ली जिला पंचायत सीट से भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशी दीपा दरम्वाल ने एकतरफा मुकाबले में शानदार जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी किरन नेगी को 4494 वोटों के बड़े अंतर से पराजित किया है।
यह मुकाबला जिला पंचायत के निवर्तमान उपाध्यक्ष आनंद दरम्वाल की पत्नी दीपा दरम्वाल और कांग्रेस नेता कुंदन सिंह नेगी की पत्नी किरन नेगी के बीच था। मतगणना के दौरान दीपा दरम्वाल को 9537 वोट मिले, जबकि किरन नेगी को मात्र 543 वोटों से संतोष करना पड़ा। इस शानदार जीत के बाद, दीपा दरम्वाल भारतीय जनता पार्टी की ओर से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए एक मजबूत दावेदार के रूप में उभरी हैं।
यह जीत हल्द्वानी में भाजपा के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।