जमीन के लिए देवर की हत्या: भाभी और उसके प्रेमी समेत तीन गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक महिला पर अपने देवर की हत्या का आरोप लगा है। आरोप है कि महिला ने जमीन हड़पने के लिए अपने प्रेमी को पाँच लाख रुपये की सुपारी देकर देवर की हत्या करवाई। पुलिस ने इस मामले में भाभी और उसके प्रेमी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।


 

सड़क किनारे मिला था शव

 

हरिद्वार के सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी ने इस पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 18 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली थी कि सिडकुल थाना क्षेत्र में सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और जांच-पड़ताल शुरू की। मृतक की पहचान नीटू पुत्र भूरी सिंह, निवासी ग्राम खालाटीरा, थाना सिडकुल के रूप में हुई थी।

नीटू का एक भाई राकेश हैदराबाद में काम करता था। भाई की मौत की खबर मिलने के बाद राकेश हरिद्वार पहुँचा और 20 जुलाई को सिडकुल थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी। इसी के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षकों के तबादलों के लिए नई नियमावली : बोर्ड परीक्षाफल खराब होने पर अनिवार्य रूप से पर्वतीय क्षेत्रों में तबादला

 

जांच से हुआ सनसनीखेज खुलासा

 

हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर मामले के खुलासे के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने हत्यारे तक पहुँचने के लिए वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और मुखबिरों की मदद ली। इसी दौरान पुलिस को घटना के संबंध में अहम सुराग हाथ लगे। मुखबिर से जानकारी मिली कि घटना के बाद से हजारा ग्रांट से छोटा और अकबर नाम के दो व्यक्ति गाँव से गायब हैं।

इस जानकारी पर पुलिस टीम दोनों की तलाश में जुट गई। एसएचओ ने बताया कि पुलिस टीम को धनौरी रोड की ओर से हजारा ग्रांट गाँव की तरफ आते बाइक सवार दो संदिग्ध दिखे, जिन्हें पुलिस ने शक के आधार पर रोक लिया। पूछताछ में बाइक सवारों ने अपना नाम छोटा पुत्र सहीद और अकबर पुत्र निन्ना, निवासीगण हजारा ग्रांट बताया। पुलिस टीम ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

यह भी पढ़ें 👉  द्रोणासागर परिसर में अवैध धार्मिक निर्माणों पर चला प्रशासन का डंडा, कमेटियों को भेजे जाएंगे नोटिस

 

भाभी ने दी थी ₹5 लाख की सुपारी

 

पूछताछ के दौरान छोटा ने नीटू की हत्या की बात कबूल कर ली। छोटा ने बताया कि नीटू की भाभी सोनिया से उसकी दो वर्ष पहले दोस्ती हुई थी, जो प्यार में बदल गई। इसी दौरान सोनिया का पति राकेश अपने हिस्से की जमीन बेचकर अपनी पत्नी के साथ काम करने के लिए हैदराबाद चला गया था।

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने बताया कि नीटू की भाभी सोनिया अपने देवर के हिस्से की जमीन हथियाना चाहती थी। इसलिए सोनिया ने उसे नीटू की हत्या के लिए पाँच लाख रुपये की सुपारी दी थी। साथ ही, उसने भरोसा दिलाया था कि नीटू की मौत के बाद वह दोबारा गाँव में आकर रहने लगेगी और दोनों फिर मिलने लगेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में बहुप्रतीक्षित रोडवेज बस स्टैंड की कवायद शुरू, चेयरमैन लोटनी ने आर एम के साथ किया स्थलीय निरीक्षण

सोनिया के इस भरोसे पर छोटा ने अपने साथी अकबर को नीटू की हत्या के बदले पाँच लाख का आधा हिस्सा देने की बात कही। प्रभारी निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि छोटा के अनुसार अकबर ढाई लाख के लालच में आ गया और साजिश के तहत नीटू को बुलाकर गड़ासे से उसके सिर पर वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई।


 

हथियार और अन्य साक्ष्य बरामद

 

पुलिस ने हत्यारोपियों की निशानदेही से हत्या में इस्तेमाल हथियार (गड़ासा), मृतक की बाइक, मोबाइल और हत्या में इस्तेमाल बाइक बरामद कर ली है। इस मामले में सोनिया (भाभी), छोटा (प्रेमी) और अकबर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह घटना जमीन विवाद और अवैध संबंधों के चलते हुए एक जघन्य अपराध को दर्शाती है।