पांचवीं पास के लिए निकली बंपर सरकारी नौकरी, 20000 तक होगा वेतन
छत्तीसगढ़ के बस्तर, सुकमा, नारायणपुर जिलों में पांचवीं पास के लिए बंपर भर्तियां निकली हैं. बस्तर, सुकमा और नारायणपुर के कलेक्टर ने असिस्टेंट ग्रेड III चपरासी के पदों पर भर्ती निकाली है. बस्तर में चपरासी के पद पर 38 वैकेंसी है. जबकि सुकमा जिले में 207 और नारायणपुर में 60 वैकेंसी है. इन सभी जिलों में चपरासी के पदों पर भर्ती के लिए अलग-अलग विज्ञापन जारी हुए हैं. बस्तर और सुकमा और नारायणपुर में चपरासी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 23 नवंबर 2021 है.
यह भो पढ़े 👉 ऑपरेटर, ड्राइवर, मल्टी टास्किंग स्टाफ और फायरमैन के पदों के लिए निकली बम्पर भर्ती, पढ़े डिटेल
नोटिफिकेशन के अनुसार, चपरासी के पदों पर आवेदन के लिए सामान्य वर्ग को 350 रुपये, ओबीसी को 250 रुपये और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन शुल्क देने होंगे. नोटिस में कहा गया है कि चपरासी भर्ती के लिए परीक्षा दो जनवरी 2022 को सुबह 11:45 बजे से दो बजे तक होगी. चपरासी पदों के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट www.issbbastar.
cgstate.gov.in पर जाकर ऑनलाइन करना है.
यह भी पढ़े 👉 उत्तराखंड में सहायक कृषि अधिकारी के 188 पदों समेत विभिन्न पदों पर कुल 423 बम्पर वैकेंसी, करें आवेदन
चपरासी का वेतन
अधिसूचना के अनुसार, चपरासी के पदों पर भर्ती होने के बाद उम्मीदवारों को वेतनमान 52oo-20200+1900 ग्रेड, वेतन लेवल-4 का वेतन मिलेगा. आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी.
यहां क्लिक करके नोटिस देखें












अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें