व्यापारी नेता बॉबी अरोरा ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिये कदम बढ़ाते हुए को उन्हें राशन सामग्री वितरित की

Business leader Bobby Arora stepped in to help the flood victims and distributed ration material to them.

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,काशीपुर। बीते दिनों ढेला नदी में आई बाढ़ से नदी के किनारे बसे लोगों के आगे रहने और खाने की समस्या उत्पन्न हो गई वहीं क्षेत्र के व्यापारी नेता व उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव आशीष अरोरा “बॉबी” ने  वार्ड नंबर_ 12 स्थित मधुबन नगर, ढेला बस्ती में नदी किनारे निवास करने वाले पीड़ितों को राहत सामग्री उपलब्ध कराकर मानवता की मिसाल पेश की है। बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं व्यापारी नेता आशीष अरोरा “बॉबी” अपनी टीम के साथ बड़ी मात्रा में राहत सामग्री लेकर बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे। जहां पर उन्होंने प्रत्येक परिवार को राहत सामग्री के पैकेट वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मानव सेवा सर्वोपरि है, लोक कल्याण के लिए उनका उद्देश्य सामाजिक कार्य प्रथम है। उन्होंने शासन और प्रशासन के अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि नदी कटाव से पीड़ित लोगों को शीघ्र उचित मुआवजा देकर उनके पुनर्वास की व्यवस्था की जाए। जिससे नदी कटाव से बर्बाद हुए परिवारों को शासन के द्वारा शीघ्र राहत पहुंचाई जा सके। उन्होंने क्षेत्र वासियों को आश्वासन देते हुए कहा कि वह यथायोग मदद के लिए सदैव उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर कांग्रेसी नेता अर्पित मल्होत्रा, मनोज राय, सोनू नामधारी, जगमोहन सिंह, पूर्व पार्षद अब्दुल कादिर सहित बड़ी संख्या में समाज से भी उपस्थित थे।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

यह भी पढ़ें 👉  अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प का दावा-भारत-पाकिस्तान युद्ध विराम को तैयार