उत्तराखंड में बेसिक शिक्षकों की भर्ती में NIOS से डीएलएड वाले अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका

खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड में बेसिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में अब नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) से डीएलएड (D.El.Ed.) करने वाले अभ्यर्थियों को भी मौका मिलेगा। राज्य सरकार ने बेसिक शिक्षक भर्ती नियमावली में संशोधन को मंजूरी दे दी है, जिससे वर्ष 2017 से 2019 के बीच NIOS से डीएलएड करने वाले पात्र अभ्यर्थियों को भी आवेदन करने का अवसर मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  रामलीला छोड़कर थाने पहुँचे राम, लक्ष्मण और सीता, गिरफ्तारी की मांग पर अनोखा प्रदर्शन

 

2100 पदों पर जल्द शुरू होगी भर्ती

 

इस नए संशोधन के बाद, बेसिक शिक्षकों के 2100 रिक्त पदों पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इससे पहले, 2023 में 2906 पदों पर हुई भर्ती में NIOS से डीएलएड करने वाले अभ्यर्थियों को बाहर कर दिया गया था। उस समय, इन अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसने NIOS से प्राप्त डिग्री को भी डीएलएड योग्यता के लिए मान्य माना था। न्यायालय के इसी निर्देश का पालन करते हुए अब यह संशोधन किया गया है, ताकि सभी पात्र अभ्यर्थियों को समान अवसर मिल सके।

यह भी पढ़ें 👉  'आई लव मोहम्मद' विवाद: कानपुर से शुरू होकर उत्तराखंड तक फैला, पुलिस की सख्ती

 

सहायक अध्यापक (विशेष शिक्षा) के लिए भी मौका

 

कैबिनेट के इस फैसले से राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक (विशेष शिक्षा) के पद पर भी उन अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा, जो विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को पढ़ाने की योग्यता रखते हैं। माना जा रहा है कि नियमावली में बदलाव की मंजूरी मिलने के बाद अक्टूबर तक भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  प्रधानाचार्य भर्ती का विरोध: उत्तराखंड के शिक्षकों ने खून से लिखा पीएम को खत
Ad Ad Ad