त्योहार की तरह मनाया जाएगा 19 अक्टूबर को हिंदूवादी नेता शिवम द्विवेदी का जन्मदिवस
हरदोई: हिंदू रक्षा दल जिला संयोजक आशीष मिश्रा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि हिंदूवादी नेता व हिंदू रक्षा दल मीडिया प्रभारी *श्री द्विवेदी* का जन्म दिवस 19 अक्टूबर को त्योहार की तरह मनाया जाएगा। *श्री द्विवेदी* की लोकप्रियता उत्तर प्रदेश से लेकर कई प्रदेशों में समाज सेवा में रहकर जनता की मदद करने का पूरा प्रयास करते हैं। *श्री द्विवेदी* ने समाजसेवी के मामले में अपनी एक अलग पहचान बना रखी है।