चंपावत: एसटीएफ और पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ रुपये की स्मैक के साथ यूपी का तस्कर गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

चंपावत: चंपावत पुलिस और एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने जिले में नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने बनबसा थाना क्षेत्र से एक करोड़ रुपये की स्मैक के साथ उत्तर प्रदेश निवासी एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।


 

क्या है पूरा मामला?

 

पुलिस अधीक्षक चंपावत अजय गणपति के ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। शनिवार, 2 जुलाई को सीओ टनकपुर वंदना वर्मा के नेतृत्व में एसटीएफ और बनबसा पुलिस की संयुक्त टीम ने धनुषपुल पुलिस चौकी के पास से 55 वर्षीय शकूर को गिरफ्तार किया। शकूर उत्तर प्रदेश के बहेड़ी, अब्बासनगर का निवासी है। उसके कब्जे से लगभग 309.96 ग्राम अवैध हेरोइन/स्मैक बरामद की गई है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ रुपये आंकी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में भारी बारिश का रेड अलर्ट, 4 अगस्त को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद

आरोपी के खिलाफ बनबसा थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।


 

चंपावत पुलिस की लगातार कार्रवाई

 

यह पहली बार नहीं है जब चंपावत पुलिस ने इतनी बड़ी कार्रवाई की हो। इससे पहले 1 अगस्त को भी पुलिस ने 8 लाख रुपये की चरस के साथ दो तस्करों और 18 लाख रुपये की एमडीएमए ड्रग्स के साथ एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया था। इस वर्ष चंपावत पुलिस अब तक 16 करोड़ रुपये से अधिक की ड्रग्स बरामद कर चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा: लोअर माल रोड पर ट्रक की चपेट में आने से दो बाइक सवारों की मौत

यह लगातार की जा रही कार्रवाई दिखाती है कि चंपावत में नशा तस्करी के खिलाफ अभियान बेहद सख्ती से चलाया जा रहा है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: दुष्कर्म पीड़िता का आरोप, पुलिस ने नहीं सुनी तो कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें