मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति परीक्षा परिणाम घोषित, 5400 से अधिक छात्र चयनित

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। यह परीक्षा राज्य के 347 केंद्रों पर 11 अक्टूबर 2025 को आयोजित की गई थी। निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण डॉ. मुकुल कुमार सती ने शनिवार को परीक्षाफल जारी किया।


📚 परीक्षा परिणाम और छात्रवृत्ति विवरण

स्तर शामिल छात्र चयनित छात्र छात्रवृत्ति राशि (प्रतिमाह)
जूनियर स्तर (कक्षा 6) 23,384 2,339 ₹600 (कक्षा अनुसार ₹900 तक)
माध्यमिक स्तर (कक्षा 9) 30,582 3,063 ₹600 (कक्षा अनुसार ₹900 तक)
यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: त्यूणी में LPG गैस रिसाव से दम घुटने से 3 राजमिस्त्री की दर्दनाक मौत, कमरे से आ रही थी तेज गंध

एससीईआरटी के अपर निदेशक पदमेंद्र सकलानी के अनुसार, विकासखंड स्तर पर सम्मिलित परीक्षार्थियों में से 10 प्रतिशत मेधावी छात्रों को चयनित किया गया है। एससी/एसटी छात्रों को चयन में पाँच प्रतिशत अंकों का अधिमान (वेटेज) दिया गया है।

🏆 जूनियर स्तर के टॉपर (कक्षा 6)

स्थान छात्र का नाम प्रतिशत विद्यालय/स्थान
प्रथम आयुष सिंह 92% रा. मा. उ. प्रा. वि. मदकोट (मुनस्यारी, पिथौरागढ़)
द्वितीय जनेश्वरी 89% रा. उ. प्रा. वि. कोटद्वार (दुगड्डा, पौड़ी)
तृतीय (संयुक्त) संतोष सिंह 88% राइका बदियाकोट (कपकोट, बागेश्वर)
तृतीय (संयुक्त) अमनदीप 88% राइका रैंस चोपता (नारायणबगड़, चमोली)
यह भी पढ़ें 👉  पौड़ी: खिर्सू के बूंखाल में कालिंका माता मंदिर मेले में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, भव्य प्रस्तुतियों ने बांधा समां

🏆 माध्यमिक स्तर के टॉपर (कक्षा 9)

स्थान छात्र का नाम प्रतिशत विद्यालय/स्थान
प्रथम आयुष कुमार 83% राइंका चौघाट (नंदानगर, चमोली)
द्वितीय प्रवृत राजपूत 81% अ. इंका रुड़की (रुड़की, हरिद्वार)
तृतीय राधिका 79% राइंका बडासी (रायपुर, देहरादून)
यह भी पढ़ें 👉  सियासी तूफ़ान के बाद हरक सिंह रावत गुरुद्वारे की शरण में! अपमानजनक टिप्पणी पर झुके सिर , गुरु घर में की सेवा, संगत से मांगी माफ़ी

सभी छात्रों का परीक्षाफल एवं चयन सूची एससीईआरटी उत्तराखंड की वेबसाइट www.scert.uk.gov.in पर उपलब्ध है।