सीएम धामी ने शुरू की ‘सशक्त बहना उत्सव योजना’, स्वयं सहायता समूहों को दी नई पहचान

खबर शेयर करें -

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि स्वयं सहायता समूहों (SHG) से जुड़ी महिलाएं आत्मनिर्भरता की मिसाल कायम कर रही हैं और राज्य की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को एक नई दिशा दे रही हैं। सोमवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री ने ‘सीएम सशक्त बहना उत्सव योजना’ का शुभारंभ किया, जिसके तहत प्रदेश के 95 विकासखंडों में राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए गए।


 

महिला सशक्तिकरण की नई मिसाल

 

यह भी पढ़ें 👉  सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी से पूछा: 'विपक्ष के नेता हैं तो ऐसी बातें क्यों कहेंगे?', मामले में नोटिस जारी कर जवाब मांगा

इस दौरान मुख्यमंत्री ने महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा रक्षाबंधन के लिए लगाए गए उत्पादों के स्टॉल का अवलोकन किया, जहाँ महिलाओं ने उन्हें राखी भी बांधी। सीएम धामी ने कहा कि राज्य की महिलाओं ने अपनी मेहनत और लगन से यह साबित कर दिया है कि अगर उन्हें अवसर और सहयोग मिले तो वे न सिर्फ खुद को बल्कि पूरे परिवार, समाज और प्रदेश को सशक्त बना सकती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: शहर में दो अलग-अलग दुष्कर्म के मामले, पुलिस ने दोनों आरोपियों पर दर्ज किया मुकदमा

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 1.63 लाख से ज्यादा महिलाएं ‘लखपति दीदी’ बनकर महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक नया इतिहास रच चुकी हैं।


 

उत्पादों को मिलेगी वैश्विक पहचान

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रोसेसिंग, पैकेजिंग और बिक्री के लिए एक मजबूत इकोसिस्टम तैयार किया है। इसके तहत अब तक 49 ग्रोथ सेंटर स्थापित किए जा चुके हैं, जो इन उत्पादों को बेहतर बाजार और पहचान दिलाने में मदद करेंगे। इस मौके पर विधायक मुन्ना सिंह चौहान सहित कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: गांवों में रिवर्स पलायन की सकारात्मक तस्वीर, 5000 से ज्यादा लोग लौटे