लालकुआं में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई रुकी, सीएम धामी ने दिए निर्देश

खबर शेयर करें -

लालकुआं: रेलवे के विस्तारीकरण को लेकर लालकुआं में अतिक्रमण हटाने की चल रही कार्रवाई को रोक दिया गया है। क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट के हस्तक्षेप के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल जिला प्रशासन को इस कार्रवाई को तत्काल रोकने के निर्देश दिए हैं।


 

मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप से मिली राहत

 

जिला प्रशासन ने लालकुआं में रेलवे की भूमि का संयुक्त सीमांकन करने और अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद नगरवासी और व्यापारी एकजुट हो गए। उन्होंने क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट से मिलकर अपनी चिंताओं से अवगत कराया। इसके बाद सांसद भट्ट ने फोन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई रोकने की जोरदार मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: कारोबारी पति ने ससुर से ठगे लाखों, फिर पत्नी के नाम पर लोन लेकर हुआ लापता

मुख्यमंत्री से बात करने के बाद सांसद अजय भट्ट ने बताया कि सीएम धामी ने जिला प्रशासन को तत्काल इस कार्रवाई को रोकने के लिए कहा है।


 

सांसद ने दिया ये तर्क

 

सांसद अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री को बताया कि लालकुआं को पहले भी कई बार उजाड़ा जा चुका है। पूर्व में वार्ड नंबर 5 के पीछे का हिस्सा, बंगाली कॉलोनी और नगीना कॉलोनी से सैकड़ों मकान ध्वस्त किए गए थे, जिससे यहाँ की आबादी आधी रह गई है। उन्होंने तर्क दिया कि रेलवे को पहले से खाली पड़ी भूमि का उपयोग करना चाहिए, न कि फिर से लोगों के घरों को तोड़कर दहशत पैदा करनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने इस पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: 8 महीने की गर्भवती महिला की तबीयत बिगड़ने से मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

इस दौरान सांसद से मिलने वालों में भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण जोशी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, वरिष्ठ समाजसेवी जीवन कबडवाल, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, और बड़ी संख्या में नगरवासी व व्यापारी शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं: कैंची धाम जा रहे परिवार की कार पलटी, मां-बेटी गंभीर रूप से घायल