सीएम धामी का बड़ा ऐलान: उत्तराखंड में पूर्व अर्द्धसैनिक ‘वीर नारियों’ को संपत्ति रजिस्ट्री में 25% छूट

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काठगोदाम स्थित सीआरपीएफ समूह केंद्र में आयोजित पूर्व अर्द्धसैनिक बल सम्मेलन में कई बड़ी घोषणाएं की हैं। सीएम धामी ने उत्तराखंड में पूर्व अर्द्धसैनिक एवं अर्द्धसैनिक की वीर नारियों (विधवाओं) को अचल संपत्ति की रजिस्ट्री में पच्चीस प्रतिशत (25%) की छूट देने का ऐलान किया है।


🏡 वीर नारियों के लिए राहत

  • छूट की घोषणा: पूर्व अर्द्धसैनिकों की वीर नारियों को अचल संपत्ति की रजिस्ट्री में $25\%$ की छूट दी जाएगी।

  • पात्रता: सीएम ने स्पष्ट किया कि जिनके पास स्वयं की अचल संपत्ति नहीं है, उन्हें पूरे जीवनकाल में एक बार अचल संपत्ति खरीदने पर स्टाम्प शुल्क में यह छूट दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  सियासी तूफ़ान के बाद हरक सिंह रावत गुरुद्वारे की शरण में! अपमानजनक टिप्पणी पर झुके सिर , गुरु घर में की सेवा, संगत से मांगी माफ़ी

🏅 अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं

  • पुरस्कार राशि: भविष्य में प्रेसिडेंट पुलिस मेडल-गैलेन्ट्री अवार्ड से अलंकृत अर्द्धसैनिकों को एकमुश्त पाँच लाख रुपये की अनुदान राशि दी जाएगी।

  • परिषद का गठन: राज्य में राज्य अर्द्धसैनिक बल कल्याण परिषद का गठन किया जाएगा।

    • इस परिषद के लिए पुलिस मुख्यालय में एक दफ्तर आवंटित किया जाएगा।

  • पदों का सृजन:

    • सैनिक कल्याण निदेशालय में उपनिदेशक (अर्द्धसैनिक) का एक पद मंजूर किया जाएगा।

    • बड़े जिलों के जिला सैनिक कल्याण कार्यालयों में सहायक जिला सैनिक कल्याण अधिकारी (अर्द्धसैनिक) का एक-एक पद मंजूर किया जाएगा। इन पदों पर पूर्व अर्द्धसैनिक संविदा पर नियुक्त किए जाएंगे।

  • बच्चों की शादी पर मदद: अर्द्धसैनिक बलों के बच्चों की शादी के लिए सैनिकों के भांति आर्थिक धनराशि प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड टॉपर: CM धामी ने 240 छात्रों के दल को 'भारत दर्शन' शैक्षिक भ्रमण पर किया रवाना

सीएम धामी ने कहा कि “कोई सैनिक कभी भूतपूर्व नहीं होता, वो हमेशा अभूतपूर्व होता है। राष्ट्र के लिए उनके समर्पण और योगदान का कर्ज नहीं चुकाया जा सकता।”

यह भी पढ़ें 👉  गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: टिहरी के सतीश राणा सहित उत्तराखंड के 5 लोगों की मौत, परिवार में पसरा मातम