स्व0 रामबाबू मिश्रा की विकास विरासत को आगे बढ़ाएगी कांग्रेस: हरेंद्र बोरा, बोले—2027 में भाजपा का सूपड़ा साफ तय

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,लालकुआं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरेंद्र सिंह बोरा ने पूर्व नगर अध्यक्ष एवं ‘विकास पुरुष’ के नाम से पहचाने जाने वाले रामबाबू मिश्रा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसे लालकुआं के लिए अपूरणीय क्षति बताया है। उन्होंने कहा कि पूर्व अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा ने अपने कार्यकाल में जो अभूतपूर्व विकास कार्य कराए, उन्हें क्षेत्र की जनता वर्षों तक याद रखेगी।
कांग्रेस नेता हरेंद्र सिंह बोरा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि रामबाबू मिश्रा द्वारा शुरू किए गए और कराए गए विकास कार्यों को कांग्रेस पार्टी न केवल आगे बढ़ाएगी, बल्कि उन्हें नई गति भी देगी। उन्होंने कहा कि लालकुआं के विकास को लेकर कांग्रेस कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी और जनता के भरोसे पर पूरी तरह खरी उतरेगी।
भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए बोरा ने कहा कि भाजपा शासन से जनता जनार्दन पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है कि 2027 में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। बोरा ने कहा कि भाजपा के राज में न तो बेटियां सुरक्षित हैं और न ही व्यापार। किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं, लेकिन सरकार आंख मूंदे बैठी है।
उन्होंने भाजपा सरकार पर दोहरी नीति का आरोप लगाते हुए कहा कि अपराधों में शामिल दोषियों को पकड़ना तो दूर, यदि कहीं खाकी की भूमिका संदिग्ध होती है तो उसके खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती। यह भाजपा सरकार की संवेदनहीनता और तानाशाही रवैये को दर्शाता है।
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरेंद्र सिंह बोरा आगामी चुनावों में कांग्रेस के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। युवाओं के साथ-साथ हर वर्ग में उनकी मजबूत पकड़ देखी जा रही है। स्थानीय लोगों का मानना है कि यदि कांग्रेस पार्टी ने इस बार उन्हें मौका दिया, तो भाजपा के लिए लालकुआं की सियासी जंग बेहद मुश्किल साबित होगी।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में 'आसमानी आफत': 10 जिलों में कल स्कूलों की छुट्टी, 24 जनवरी को भी 'ऑरेंज अलर्ट' जारी