आतंकियों द्वारा काशीपुर के व्यापारी की हत्या करने की साजिश को पंजाब पुलिस ने किया नाकाम, पंजाब पुलिस ने दो आतंकियों को हथियारों के साथ किया गिरफ्तार

Punjab Police foiled the plot of terrorists to kill businessman of Kashipur, Punjab Police arrested two terrorists with weapons

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने ऐसे दो आतंकियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है जो काशीपुर के एक  व्यापारी की हत्या करने की साजिश रच रहे थे परंतु पुलिस ने उनकी साजिश को नाकाम कर दिया। पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों आतंकवादी  शिमला सिंह निवासी गांव गरांघना, जिला मानसा और हरजीत सिंह उर्फ गोरा निवासी गांव भडोलियांवाली, जिला फतेहाबाद हरियाणा के रहने वाले हैं।दोनों के पास से पुलिस ने 3 पिस्तौलें .32 बोर, .315 बोर का देसी कट्टा, कारतूस और मैगजीन सहित एक 12 बोर का देसी कट्टा बरामद किया है। साथ ही हत्या करने के लिए दिये गये 1.90 लाख रुपए की नकदी भी इनके पास से बरामद की है।

 

डी.जी.पी. गौरव यादव ने बयान जारी कर कहा कि विश्वसनीय सूचनाओं के आधार पर काऊंटर इंटैलीजैंस भटिंडा ने जिला पुलिस के साथ मिलकर भटिंडा गांव जस्सी पौवाली में नाकेबंदी की। शिमला सिंह जब अपने दोस्त से मिलने जा रहा था उसी वक्त उसे धर दबोचा।

ए.आई.जी. सिमरत पाल सिंह ने बताया कि शिमला सिंह ने खुलासा किया कि अर्श डल्ला ने उसे काशीपुर के व्यापारी को मारने के लिए कहा था और उसे इस काम में सहायता के लिए अपने साथी साधु सिंह, जो इस समय हल्द्वानी जेल में बंद है, को मिलने के लिए कहा था। उन्होंने कहा कि अर्श डल्ला ने इस सुनियोजित हत्या को अंजाम देने के लिए 7 लाख रुपए शिमला सिंह को 2 किस्तों में 4 लाख और 3 लाख रुपए भेजे थे।

ए.आई.जी. ने बताया कि आरोपी शिमला सिंह ने सुक्खा दुन्ने के कहने पर अज्ञात व्यक्ति को 4 लाख रुपए दिए थे और इस कत्ल को अंजाम देने के लिए 6 हथियारों का प्रबंध करने के लिए हरजीत सिंह उर्फ गोरा को 3 लाख रुपए दिए थे। इसके उपरांत पुलिस टीमों ने हरियाणा पुलिस की मदद से हरजीत गोरा को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि इस संबंधी पूछताछ जारी है और अन्य बरामदगियों की भी उम्मीद है। इस मामले में थाना सदर भटिंडा में मुकदमा दर्ज किया गया है। अभी ये किस व्यापारी की हत्या करने की योजना बना रहे थे इसका खुलासा नहीं किया गया है। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की तह तक पहुंचने के लिए पूछताछ के जरिए परत दर परत जांच शुरू कर दी है।