दरोगा बाबू ने डंपर मालिक से उसका डम्पर जब्त न करने की एवज में कर डाली दो लाख रुपये की मांग, मामला ₹20000 में निपटने पर सी बी आई ने दरोगा और मध्यस्ता करने वाले रेलवे कर्मचारी को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Inspector Babu demanded two lakh rupees from the dumper owner in lieu of not seizing his dumper, the matter was settled for ₹ 20000 and the CBI arrested the inspector and the mediating railway employee red handed

खबर शेयर करें -

 

‎राजू अनेजा, हल्द्वानी। सीबीआई देहरादून की टीम ने काठगोदाम रेलवे स्टेशन से आरपीएफ के एक दरोगा और मध्यस्थता करने वाले लालकुआं स्टेशन के इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट के तकनीशियन को गिरफ्तार कर लिया है। दरोगा पर एक डंपर मालिक से दुर्घटना के एक मामले में 20 हजार रुपये लेने का आरोप है। टीम दोनों को अपने साथ देहरादून ले गई।

यह भी पढ़ें 👉  जसपुर : बुलट बाइक सवार दरोगा को पिकअप ने मारी टक्कर, हादसे में दरोगा की हुई मौत

सीबीआई की एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम गिरफ्तारी के लिए तीन गाड़ियों से रविवार को यहां पहुंची। दोपहर बाद टीम ने तय योजना के अनुसार स्टेशन परिसर में बने गेस्ट हाउस के पास असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर हरीश और तकनीशियन जसवीर को बुलवाया। वहीं से दोनों को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि पिछले महीने रेलवे स्टेशन गेट में डंपर से टक्कर मारने के मामले में रिश्वत लेने में यह गिरफ्तारी की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने चैती मेला क्षेत्र का किया निरीक्षण,मेला क्षेत्र में कूड़े के निस्तारण के लिए कार्यरत कंपनी को चरणबद्ध तरीके से रोस्टर बनाकर प्रतिदिन तीन समय कूड़ा उठान के दिए निर्देश

सीबीआई की ओर से दर्ज किए गए मुकदमे के मुताबिक दरोगा ने डंपर मालिक से उसे गिरफ्तार न करने और मुकदमे में उसके वाहन जब्त न करने के लिए दो लाख रुपये मांगे थे। बाद में दरोगा 25 हजार रुपये पर तैयार हो गया। फिर तकनीशियन जसवीर के मध्यस्थता करने पर वह 20 हजार रुपये पर राजी हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने चैती मेला क्षेत्र का किया निरीक्षण,मेला क्षेत्र में कूड़े के निस्तारण के लिए कार्यरत कंपनी को चरणबद्ध तरीके से रोस्टर बनाकर प्रतिदिन तीन समय कूड़ा उठान के दिए निर्देश
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad