हिमालय प्रहरी

नगर निगम काशीपुर में धूमधाम के साथ मनाया गया आजादी का जश्न,महापौर दीपक बाली ने ध्वजारोहण कर दी तिरंगे को सलामी

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,काशीपुर। देशभक्ति के रंग में रंगा काशीपुर शुक्रवार को आजादी के जश्न में सराबोर रहा। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर निगम परिसर से लेकर शहर के कोने-कोने तक तिरंगे की शान लहराती रही। स्कूली बच्चों के करतब और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को जोशीला बना दिया, वहीं शहीदों और समाजसेवियों के सम्मान ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

नगर निगम में महापौर दीपक बाली ने ध्वजारोहण कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि शहर का विकास सामूहिक प्रयास से ही संभव है, जिसके लिए हर नागरिक को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। इसके बाद निगम सभागार में भव्य समारोह हुआ, जिसमें पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, पूर्व मेयर उषा चौधरी, पूर्व अध्यक्ष शमसुद्दीन, बसपा नेता मुहम्मद अशरफ समेत नगर के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

समारोह में पूर्व सैनिक कैप्टन गब्बर सिंह रावत, सूबेदार धर्मेंद्र सिंह, वीर नारी ज्योत्स्ना प्रजापति, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रीमती राजदुलारी, राज्य आंदोलनकारी नीरज गुप्ता सहित कई हस्तियों को अंग वस्त्र ओढ़ाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। नगर की सफाई व्यवस्था में अहम योगदान देने वाले पर्यावरण योद्धाओं, स्वयंसेवी संगठनों और स्कूली बच्चों को भी सम्मानित किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का भावुक पल तब आया जब बच्चों ने पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया। यह मंचन इतना प्रभावी रहा कि उपस्थित दर्शकों की आंखें नम हो गईं और सभागार तालियों से गूंज उठा।

विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने सभी क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और बच्चों को उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया। समारोह ने यह संदेश दिया कि काशीपुर की एकजुटता और देशभक्ति ही शहर की असली ताकत है।

Exit mobile version