बागेश्वर के दीपक कांडपाल ने NDA में जीता ‘राष्ट्रपति गोल्ड मेडल’, पिता हैं टैक्सी ड्राइवर
पुणे/गरुड़ (बागेश्वर): उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के गरुड़ निवासी दीपक कांडपाल ने हाल ही में एक बड़ी और गौरवशाली उपलब्धि हासिल की है। पुणे में आयोजित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) की 149वीं पासिंग आउट परेड में दीपक को राष्ट्रपति गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया है। यह एनडीए का सर्वोच्च सम्मान है।
🌟 सर्वोच्च सम्मान की उपलब्धि
-
सम्मान: राष्ट्रपति गोल्ड मेडल।
-
पात्रता: यह पदक केवल उसी कैडेट को दिया जाता है जिसने तीन साल की एकेडमिक ट्रेनिंग के दौरान शैक्षणिक, शारीरिक और नेतृत्व संबंधी सभी क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया हो।
-
प्रस्तुतकर्ता: दीपक ने यह प्रतिष्ठित पदक चीफ ऑफ द नेवल स्टाफ एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी के हाथों ग्रहण किया।
🏠 साधारण पृष्ठभूमि से मिली असाधारण सफलता
दीपक कांडपाल ने सीमित संसाधनों और बेहद साधारण परिवेश में रहते हुए यह मुकाम हासिल किया है:
-
पारिवारिक पृष्ठभूमि: दीपक के पिता जीवन चंद्र कांडपाल एक टैक्सी ड्राइवर हैं।
-
निवास: उनका परिवार आज भी गरुड़ कस्बे में किराए के कमरे में रहता है।
बेहद साधारण परिवेश से आने वाले दीपक ने देश की सबसे प्रतिष्ठित सैन्य अकादमी में सर्वोच्च सम्मान प्राप्त कर न केवल अपने परिवार का, बल्कि पूरे कस्बे का नाम रोशन किया है। उनके इस प्रदर्शन पर पूरे गरुड़ कस्बे के लोग उन पर बेहद गर्व कर रहे हैं।
क्या आप उत्तराखंड के अन्य वीर सपूतों की सफलताओं के बारे में जानना चाहेंगे?
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

