हल्द्वानी में पंडित नीरज त्रिपाठी के प्रवचनों में भाव विभोर हुए श्रद्धालु। बद्री विशाल कालोनी में आयोजित कथा में उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: नगर के आरटीओ रोड स्थित बद्री विशाल कालोनी में आयोजित भागवत कथा के चौथे दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उपस्थित रही। इस दौरान प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित नीरज त्रिपाठी ने भगवान श्री कृष्ण के जन्म की सुंदर कथा सुनाई। इस दौरान सुंदर भजनों की प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को झूमने को मजबूर कर दिया। देर साम कथा समापन के बाद आरती व प्रसाद वितरण किया गया।

कथा के दौरान कथा व्यास पंडित त्रिपाठी ने धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जब-जब धरा पर अत्याचार, दुराचार, पापाचार बढ़ा है, तब-तब प्रभु का अवतार हुआ है। प्रभु का अवतार अत्याचार को समाप्त करने और धर्म की स्थापना के लिए होता है। जब धरा पर मथुरा के राजा कंस के अत्याचार अत्यधिक बढ़ गए, तब धरती की करुण पुकार सुनकर श्री हरि विष्णु ने देवकी माता के अष्टम पुत्र के रूप में भगवान श्री कृष्ण ने जन्म लिया। इसी प्रकार त्रेता युग में लंकापति रावण के अत्याचारों से जब धरा डोलने लगी तब मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने जन्म लिया। उन्होने कहा कि श्री कृष्ण ने गोपियों के घर से केवल माखन चुराया अर्थात सार तत्व को ग्रहण किया और असार को छोड़ दिया। प्रभु हमें समझाना चाहते हैं कि सृष्टि का सार तत्व परमात्मा है। इसलिए असार यानी संसार के नश्वर भोग पदार्थों की प्राप्ति में अपने समय, साधन और सामर्थ को अपव्यय करने की जगह हमें अपने अंदर स्थित परमात्मा को प्राप्त करने का लक्ष्य रखना चाहिए। इसी से जीवन का कल्याण संभव है। इस मौके पर शेर सिंह मेहरा, धीरज सिंह मेहता, हरेंद्र सिंह भंडारी, मनोज कफल्टिया, रमेश चंद्र पांडे, दिनेश बधानी, उमेश बधानी, मोहन चंद्र पांडे, रिंकू जोशी, नवीन जोशी, भुवन लोहनी समेत कई श्रद्धालु मौजूद रहे।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : घूस लेते रजिस्ट्रार कानूनगो गिरफ्तार, विजिलेंस ने 35 सौ रुपए की रिश्वत लेते दबोचा

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें