हिमालय प्रहरी

उत्तराखंड : कैबिनेट बैठक में 20 प्रस्तावों पर धामी मंत्रिमंडल ने जताई सहमति, मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना को भी मिली मंजूरी

खबर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक हुई. बैठक में 20 प्रस्तावों पर धामी मंत्रिमंडल ने सहमति जता दी है. कैबिनेट बैठक शुरू होने से पहले ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर भारतीय सशस्त्र बलों के शौर्य और अदम्य साहस को नमन करते हुए वीर सैनिकों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया गया. वहीं, कैबिनेट बैठक संपन्न होने के बाद गृह सचिव शैलेश बगौली ने ब्रीफिंग कर कैबिनेट प्रस्तावों की जानकारी दी.

कैबिनेट बैठक में इन महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगी मुहर-

उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना को मंजूरी भी मिल गई है. पहले साल में 2 हजार महिलाओं को लाभ दिया जाएगा. इस योजना के तहत 30 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है. डेढ़ लाख रुपए तक की सब्सिडी दी जाएगी.

बता दें कि उत्तराखंड में रोपवे का जाल बिछाया जा रहा है. ऐसे में प्रस्तावित 50 रोपवे परियोजनाओं की फिजीबिलिटी स्टडी की जा रही है. इस स्टडी के बाद उपयुक्त पाए गए रोपवे परियोजनाओं को धरातल पर उतर जाएगा. रोपवे प्रोजेक्ट बनने के बाद प्रॉफिट का शेयरिंग परसेंटेज क्या होगा? इससे संबंधित प्रस्ताव पर निर्णय लेने के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया है.

इसके अलावा धर्मस्व एवं तीर्थाटन परिषद का गठन विचलन के माध्यम से किया गया था, ऐसे में इस परिषद के गठन को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है. वहीं, मोटरयान कराधान सुधार अधिनियम 2003 के तहत अन्य राज्य से आने वाले वाहनों से ग्रीन सेस लेने की व्यवस्था है. ऐसे में साल 2017 में तय की गई ग्रीन सेस की दर में करीब 28 से 30 फीसदी बढ़ोत्तरी करने का निर्णय लिया गया है.

Exit mobile version