हिमालय प्रहरी

नैनीताल जिला पंचायत चुनाव: नामांकन के दौरान विवाद, भाजपा ने कांग्रेस प्रत्याशी पर लगाया अवैध कब्जे का आरोप

खबर शेयर करें -

नैनीताल: नैनीताल में जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के दौरान सियासी पारा गरमा गया है। कांग्रेस समर्थित पुष्पा नेगी और भाजपा समर्थित दीपा दरमवाल ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया। दोनों प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया, लेकिन इस दौरान एक-दूसरे के खिलाफ शिकायतों ने माहौल को और भी गर्म कर दिया।


 

नामांकन पर आपत्ति से बढ़ा विवाद

 

भाजपा के आनंद दरमवाल ने चुनाव अधिकारी को एक पत्र लिखकर कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा नेगी के नामांकन पर आपत्ति जताई। उन्होंने आरोप लगाया कि पुष्पा नेगी और उनके परिवार ने जमीनों पर अवैध कब्जा किया है और इसलिए उनका नामांकन रद्द किया जाना चाहिए। इस आपत्ति के बाद करीब चार घंटे तक पुष्पा नेगी के नामांकन पत्रों की गहन जांच की गई।


 

कांग्रेस और भाजपा के आरोप-प्रत्यारोप

 

जांच के दौरान पूर्व विधायक संजीव आर्य ने भाजपा पर सत्ता का दुरुपयोग कर पुष्पा नेगी को परेशान करने का आरोप लगाया। पुष्पा नेगी ने भी कहा कि सत्ता के दबाव में उनके हस्ताक्षर में भिन्नता और जमीन पर अवैध कब्जे जैसे आरोप लगाकर उनका नामांकन रद्द करने की कोशिश की गई।

वहीं, सहायक चुनाव अधिकारी विवेक राय ने बताया कि दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ जमीन पर अवैध कब्जे के आरोप लगाए हैं। शिकायतों की जांच के लिए जिला चुनाव अधिकारी को पत्र लिखा गया है और जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version