अभी तक वाहवाही लूट रही दीवारों पर उकेरी गई कलाकृतियो पर विज्ञापन एजेंसी ने पोस्टर चिपका कर देवभूमि की खूबसूरती को लगाया पलीता, सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक्शन में आए कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने कड़ी कार्रवाई के दिए आदेश

Till now, the advertising agency spoiled the beauty of Devbhoomi by pasting posters on the artefacts engraved on the walls, Kumaon Commissioner Deepak Rawat, who came into action after it went viral on social media, ordered strict action.

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, रामनगर। विगत दिनों रामनगर में हुए जी-20 सम्मेलन के दौरान विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए सरकार द्वारा  सार्वजनिक स्थलों की दीवारों पर कलाकृतियां  उकेरकर शहर की सुंदरता को चार चांद लगाने का कार्य किया परंतु यहां लोगों को सुंदरता कहां रास आती है एक साहब ने दीवार पर की गई कलात्मक पेंटिंग पर अपना पोस्टर चिपकाकर नगर की सुंदरता को पलीता लगाने का कार्य किया है इधर सारा मामला सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद एक्शन मोड पर आए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने तुरंत उक्त पोस्टर उतरवाने  और विज्ञापन पोस्टर लगाने वाली एजेंसी पर कड़ी कार्यवाही करने के आदेश दिए है।

 

नैनीताल जिले के रामनगर में एक मामला सामने आया है। गत दिनों हुई जी-20 सम्मिट की तैयारी के बाद शहर भर की दीवारों में उत्तराखंड की संस्कृति को रंगों से प्रदर्शित किया गया था, जिसकी अभी भी हर तरफ तारीफ हो रही है और हो भी क्यों ना? लेकिन कुछ लोगों को ये खूबसूरती रास नहीं आई और उन्होंने छात्रों को आईएएस बनाने का प्रचार करने के लिए इन दीवारों पर अपने पोस्टर चस्पा कर दिए।

रातों रात इन दीवारों पर पोस्टर चस्पा कर विज्ञापन करने वाली एजेंसी ने सोचा काम हो गया, मगर सुबह जैसे ही रामनगर की जागरूक जनता ने इन पोस्टरों को देखा तो इनकी तस्वीरे सोशल मीडिया समेत हल्द्वानी ऑनलाइन 2011 नामक फेसबुक पेज पर वायरल कर दीं गई, इसके बाद लोगों का आक्रोश तो उस संस्था को झेलना ही पड़ा, सोशल मीडिया में खासे एक्टिव रहने वाले कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (आईएएस) तक जब यह प्रकरण पहुंचा तो उन्होंने उक्त प्रकरण में तुरंत पोस्टर को हटाने के साथ ही आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश एसडीएम रामनगर को दे दिया है, इसके बाद रामनगर प्रशासन भी हरकत में आ गया है।