बनभूलपुरा के ढोलक बस्ती में कबाड़ के ढेर में आग लगने से मचा हड़कंप, लाखों का सामान जला

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: बनभूलपुरा क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के सामने ढोलक बस्ती में देर रात कबाड़ के ढेर में अचानक आग लग गई. वहीं, यह आग इतना विकराल थी कि मौके पर पहुंची दमकल की 3 गाड़ियों से आग पर काबू पाया गया. इस घटना में आग की चपेट में आने से दो दुकान भी जलकर खाक हो गई है. गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

बताया जा रहा है कि स्टेशन के ठीक सामने ढोलक बस्ती में रहने वाले कबाड़ बीनकर अपनी आजीविका चलाने वाले लोगों ने यह कबाड़ इकट्ठा किया गया था. वहीं, देर रात करीब 12:00 बजे अचानक कबाड़ के ढेर में आग लग गई. आग लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची बनभूलपुरा पुलिस और अग्निशमन की गाड़ी ने इस भीषण आग पर काबू पाया. वहीं, आग की चपेट में आने से दो दुकानें भी जलकर खाक हो गई है. फिलहाल, कबाड़ में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. गनीमत यह रही कि आग ढोलक बस्ती तक नहीं पहुंची, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर-कासगंज ट्रेन में सफर कर रही महिला के बैग से चोरों ने लाखों के जेवर किए पार, जीआरपी काठगोदाम ने दर्ज किया मुकदमा

यह भी पढ़े 👉 बिन्दुखत्ता में मलखम्ब प्रतियोगिता में दिखाए गए करतब

जानकारी के मुताबिक, ढोलक बस्ती में रहने वाले परिवार सड़कों से कबाड़ बीनकर अपने आजीविका को चलाने का काम करते हैं. इन्हीं लोगों ने जहां-तहां से कबाड़ बीनकर भारी मात्रा में इकट्ठा किया गया था. जिसमें अचानक आग लग गई, कबाड़ में अधिकतर प्लास्टिक होने के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. वहीं मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया. इस घटना में अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

यह भी पढ़ें 👉  दुकान कब्जाने को लेकर पिता पुत्र हत्याकांड में रुद्रपुर पुलिस ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार, दुष्कर्म के आरोप में पहले भी जा चुका है जेल