उत्तराखंड में पहला मामला: कुवैत में बैठे दूल्हे ने वीडियो कॉल पर कहा ‘कुबूल है’, धूमधाम से संपन्न हुआ निकाह

खबर शेयर करें -

जसपुर (उधम सिंह नगर): जहाँ अभी तक मोबाइल पर तलाक के मामले सुनने को मिलते थे, वहीं उत्तराखंड में पहली बार वीडियो कॉल के जरिए निकाह होने का एक रोचक मामला सामने आया है। उधम सिंह नगर जिले के जसपुर के एक ही मोहल्ले के निवासी दूल्हा-दुल्हन ने वीडियो कॉल के माध्यम से निकाह किया, क्योंकि दूल्हा पिछले तीन साल से कुवैत में निजी कार चलाकर आजीविका कमा रहा है।


 

💻 वीडियो कॉल पर निकाह की प्रक्रिया

 

  • परिवार: जसपुर निवासी रफीक ने दो माह पहले अपने पुत्र का रिश्ता मोहल्ले की एक युवती से तय किया था।
  • समारोह: रविवार को दोनों परिवारों ने एक सादे समारोह में लगभग 80 लोगों को आमंत्रित किया।
  • निकाह: नाश्ते और भोजन के बाद, एक बड़े हॉल में मौलवी, गवाह, वकील और परिजनों की मौजूदगी में वीडियो कॉल के माध्यम से कुवैत में बैठे दूल्हे से निकाह की प्रक्रिया शुरू की गई।
  • सहमति: मौलवी ने जब दूल्हे से निकाह की सहमति मांगी, तो उसने मोबाइल पर तीन बार कहा—“कबूल है, कबूल है, कबूल है।”
  • संपन्नता: इसके बाद गवाहों और परिजनों की मौजूदगी में निकाह संपन्न हुआ। निकाह के बाद छुआरे बांटे गए और दोनों परिवारों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी।
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड युवा कांग्रेस चुनाव: प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए 15 नाम फाइनल, ऑनलाइन वोटिंग 10 नवंबर से

 

✈️ रुखसती होगी ईद पर

 

दूल्हे के भाई नाजिम ने बताया कि उनका भाई (दूल्हा) पिछले तीन साल से विदेश में है, इसलिए वीडियो कॉल पर निकाह पूरा किया गया, जिससे सभी लोग बेहद खुश हैं।

  • रुखसती की तारीख: दुल्हन की रुखसती चार माह बाद ईद-उल-फितर पर, दूल्हे के कुवैत से घर लौटने के बाद की जाएगी।
यह भी पढ़ें 👉  घोस्ट विलेज को 'होस्ट विलेज' बनाने की जरूरत: राज्यपाल ने रिवर्स पलायन के लिए दिया मंत्र; रानीचौरी में कृषि-पारिस्थितिकी-पर्यटन सम्मेलन शुरू

इस अनोखे निकाह ने आधुनिक तकनीक के माध्यम से पारंपरिक रीति-रिवाजों को निभाने का एक नया उदाहरण प्रस्तुत किया है।