पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने खुद मेजबान बनकर लोगों को पहाड़ी ककड़ी का रायता, खीरे, पकौड़ियां और जलेबियां परोसी

खबर शेयर करें -

रुड़की ढंडेरा में आयोजित दावत में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने खुद मेजबान बनकर लोगों को पहाड़ी ककड़ी का रायता, खीरे, पकौड़ियां और जलेबियां परोसी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के उत्पाद पूरी दुनिया में खासे लोकप्रिय हैं।

उनकी हमेशा यह इच्छा रहती है कि उत्तराखंड के उत्पादों का प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन सभी लोगों को खूब भाते हैं और लोगों को जोड़ने का यह अच्छा माध्यम भी हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उदय पुंडीर तथा हरीश रावत के पुत्र वीरेंद्र रावत की ओर से ढंडेरा में यह दावत आयोजित की गई। इसमें पार्टी के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता मनीष कर्णवाल, किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सेठपाल परमार, मेलाराम प्रजापति, अरविंद राजपूत, पंकज सैनी, नरेंद्र गोसाई आदि शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad